- प्रदेश के कृषि व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने दी जानकारी

GORAKHPUR: जल्द ही प्रदेश को नए मेडिकल कॉलेजेज की सौगात मिलने वाली है। ये बातें प्रदेश सरकार के कृषि व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने दी। सिटी स्थित सर्किट हाउस में मंगलवार को वे कृषि पर समीक्षा मीटिंग में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 14 नए मेडिकल कॉलेज बनवाने का फैसला किया है। साथ ही गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर रोगियों के लिए कोबाल्ट मशीन लगाई जा रही है जो अगले महीने तक चालू कर दी जाएगी। इसके अलावा एमआरआई मशीन का भी उद्घाटन किया जाएगा।

जेई व एईएस के लिए टीकाकरण

पूर्वाचल में जेई व एईएस की महामारी से निपटे जाने के सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि सर्वाधिक बीमारियां पानी की वजह से होती हैं। महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया आदि जिले इससे ग्रसित हैं। यहां स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए टंकिया लगाई जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार इंसेफेलाइटिस से मरने वालों को 50 हजार व विकलांग हुए बच्चों को एक लाख आर्थिक सहायता भी देगी। उन्होंने कहा कि जेई व एईएस को खत्म करने के लिए पीएचसी व सीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर शत-प्रतिशत टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है जो नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।