- बोले एबीएसए, बगैर मान्यता संचालित हो रहे स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई

URUVA BAZAR: उरुवा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ अब विधिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्कूल प्रबंधकों को नोटिस दी गई है। साथ ही एसओ उरुवा, सिकरीगंज और बांसगांव को भी कार्रवाई करने के लिए रजिस्टर्ड पत्र भेजा गया है।

बिना मान्यता न चलाएं स्कूल

एबीएसए ने क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ नोटिस दिया है। एबीएस ने उरुवा बीआरसी पर संकुल प्रभारियो को निर्देश दिया कि ऐसे स्कूलों पर नोटिस चस्पा करें। जब तक ऐसे विद्यालय शासन से से मान्यता नही ले लेते तब तक अपना स्कूल बंद रखें। स्कूल खुला पाए जाने की स्थिति में एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना नहीं जमा करने की स्थिति में प्रत्येक माह जुर्माना में 1000 रुपए बढ़ा दिया जाएगा।

51 स्कूलों को मान्यता

उरुवा क्षेत्र में मान्यता प्राप्त स्कूल 51 हैं। इनमें भी कुछ ने रिन्युअल नहीं कराया है। करीब 41 स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन स्कूल के प्रबंधकों को नोटिस दिया गया है। यदि वे मान्यता नहीं लेते हैं तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

डीएम और बीएसए के निर्देश पर बिना मान्यता के संचालित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

- अरुण प्रताप सिंह, एबीएसए, उरुवा