- दिग्गजों की मौजूदगी के बाद भी वोटर्स ने किया नोटा का इस्तेमाल

- पूर्वाचल में कई सिटीज में 10 हजार से ज्यादा वोटर्स ने किया नोटा का यूज

GORAKHPUR : झमाझम वोटों की बारिश, वोटिंग परसेंटेज में भी ऐसा जबरदस्त उछाल कि इलेक्शन से जुड़े सभी अधिकारियों की बाछें खिल गई। नए वोटर्स ने जहां कैंडिडेट्स पर वोटों की बरसात की, वहीं कुछ गुस्साए हुए वोटर्स ने अपना विरोध भी जताया। बढ़े हुए वोट्स ने जहां पब्लिक हुई अवेयरनेस का सर्टिफिकेट दिया, वहीं गुस्साए वोटर्स ने कैंडिडेट्स के एग्जिसटेंस पर ही सवाल उठा दिया। यूपी की बात करें तो 5 लाख 92 हजार 211 वोटर्स ने पहली बार विधानसभा में यूज हो रहे नोटा 'नन ऑफ द अबव' बटन के थ्रू अपने गुस्से का इजहार किया। वहीं पूर्वांचल में भी 1 लाख 85 हजार वोटर्स ने नोटा की बटन दबाकर अपने गुस्से का इजहार किया।

संजीवनी साबित हुई मोदी की आंधी

इस बार काफी नोटा का इस्तेमाल तो पब्लिक ने किया है, मगर लोगों के गुस्से का असर पीएम नरेंद्र मोदी ने थोड़ा कम कर दिया। यही वजह रही कि मोदी की आंधी कई कमजोर कैंडिडेट्स के लिए संजीवनी साबित हुई और उन्होंने चाहते हुए भी नोटा का इस्तेमाल नहीं किया। बशारतपुर के रहने वाले पंकज भगत ने बताया कि उन्होंने इस बार नोटा का इस्तेमाल करने का मन बना रखा था, लेकिन नरेंद्र मोदी की वजह से उन्होंने अपने वोटिंग राइट का यूज किया और अपने वोट को बर्बाद न करते हुए, नोटा का इस्तेमाल नहीं किया।

Seats of Purvanchal where NOTA is used

ROBERTSGANJ 18489

KAUSHAMBI 15155

SRAVASTI 14587

BAHRAICH 13498

BANSGAON 13495

GORAKHPUR 8153