- नगर निगम, पथ प्रकाश के स्टोर में सामान का कराने जा रहा टेंडर

- दीवाली के बाद सामान न होने के कारण ठप हो गए थे मरम्मत कार्य

GORAKHPUR: दीवाली के बाद से सामान की कमी के कारण ठप पड़े स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत के लिए रास्ता खुल गया है। नगर निगम ने पथ प्रकाश के स्टोर में सामान मंगाने के लिए टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 20 दिसंबर के पहले किसी भी हाल में सामान की आपूर्ति चालू हो जाएगी। दीवाली के बाद से शहर में लगभग 15 हजार स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं, लेकिन सामान की कमी के कारण उन्हें दुरुस्त नहीं किया जा सका था।

कोहरे से बचाएगी लाइट

इस समय सबसे अधिक एक्सीडेंट कोहरे के चलते हो रहे हैं। ऐसे में खराब पड़ीं स्ट्रीट लाइट्स लोगों की मुसीबत और बढ़ा रही हैं। पथ प्रकाश विभाग के आंकड़ों की मानें तो दीवाली के बाद से शहर में लगभग 15 हजार स्ट्रीट लाइट्स बंद पड़ी हैं, जिन्हें बनवाने के लिए नगर निगम के पास लगातार शिकायतें आ रही है। वहीं पार्षद भी अधिकारियों के सामने हंगामा कर रहे थे। इस दौरान सबसे अधिक खराब स्थिति शहर के बाहरी एरिया की स्ट्रीट लाइट्स की हैं। वार्ड नं 22 के पार्षद चंद्रभान प्रजापति का कहना है कि यहां लगभग 500 स्ट्रीट लाइट्स हैं, जिनमें लगभग 150 बंद पड़ी हुई हैं।

बल्ब से लेकर मेन स्विच तक बदलेंगे

नगर निगम के पथ प्रकाश प्रभारी व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रबीस चंद का कहना है कि शहर में स्ट्रीट लाइट्स की दशा पर एक सर्वे कराया गया था। इसके बाद यह टेंडर कराया गया है। सर्वे रिपोर्ट से 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा सामान मंगाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इसमें 70, 250, और 40 वॉट के एमएच चोक, 70 व 250 वॉट के बल्ब, 40 वॉट के ट्यूबलाइट, सोडियम लाइट, 63 एंपीयर के ऑटो टाइमर मेन स्विच के साथ सभी जरूरी उनका टेंडर किया गया है।

वर्जन

शहर में बड़ी संख्या मे स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी हैं। स्टोर में सामान की काफी कमी थी, इसलिए टेंडर कराया गया है। 30 दिसंबर के पहले स्टोर में सामान आना शुरू हो जाएगा।

- रबीस चंद, प्रभारी, पथ प्रकाश व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी