गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी-डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया, नगर निगम व नगर पंचायतों के महापौर, पार्षदों, नगर पंचायत अध्यक्षों व सदस्यों के निर्वाचन के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है.डीएम ने बताया, निर्वाचन के लिए संबंधित रिटर्निंग आफिसर अपने अपने पद व वार्ड के लिए समय सारिणी के मुताबिक, सार्वजनिक सूचना को निर्गत करेंगे। सार्वजनिक सूचना की एक प्रतिलिपि सरकारी गजट के लिए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उसी दिन भेजेंगे। निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना के निर्गत करने के तिथि से ही नाम निर्देशन विक्रय व प्राप्ति की जाएगी। जो कि नाम निर्देशन पत्रों के लिए निर्धारित अंतिम दिनांक व समय तक प्रतिदिन की जाएगी

सभी निकायों में होगा व्यापक प्रचार-प्रसार

सभी नगरीय निकायों के रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसर इस कार्यक्रम का अपने सबंधित नगरीय निकायों के क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएंगे और उसकी प्रतियों को कार्यालयों व नगरीय निकायों के सूचना पट्टï पर भी प्रदर्शित करेंगे। अगर समय सारिणी के अनुसार बीच में सार्वजनिक अवकाश पड़ते हैैं तो संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही कार्यवाही की जाएगी।

तो 2204196 पर करें कंप्लेन

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट, ई-गर्वनेंस सेंटर, कलेक्ट्रेट में शिकायत करने के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है। 0551-2204196 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैैं।

आज से मिलेंगे नामांकन पत्र

- नामांकन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिन व समय - 11 से 17 अप्रैल तक (सुबह 11-दोपहर 3 बजे तक)

- नामांकन पत्रों के संवीक्षा की दिनांक व समय - 18 अप्रैल, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक

- अभ्यर्थन (नामांकन पत्रों) की वापसी का दिनांक व समय - 20 अप्रैल, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक

- चुनाव सिंबल का आवंटन का दिनांक व समय - 21 अप्रैल, सुबह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक

- मतदान का दिनांक व समय - 4 मई, सुबह 7 बजे से दोपहर 6 बजे तक

- मतगणना का दिनांक व समय - 13 मई, सुबह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक

निकाय का कोड व नाम - पद का नाम - नामांकन स्थल

1- नगर निगम गोरखपुर - महापौर - न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त-राजस्व गोरखपुर कक्ष में

2- नगर निगम गोरखपुर - पार्षद - डीडीयूजीयूजीयू के वाणिज्य एवं इंजीनियरिंग संकाय में स्थापित 13 अस्थायी नामांकन कक्षों में होगा।

3- नगर पंचायत पिपराइच - अध्यक्ष व सदस्य - तहसील सदर स्थित विभिन्न कक्षों में

4- नगर पंचायत सहजनवां और घघसरा बाजार - अध्यक्ष व सदस्य - तहसील सहजनवां स्थित विभिन्न कक्षों में

5- नगर पंचायत बांसगांव - अध्यक्ष व सदस्य - तहसील बांसगांव स्थित विभिन्न कक्षों में

6- नगर पंचायत मुंडेरा बाजार - अध्यक्ष व सदस्य - तहसील चौरीचौरा स्थित विभिन्न कक्षों में

7- नगर पंचायत पीपीगंज व चौमुखा- अध्यक्ष व सदस्य - तहसील कैंपियरगंज स्थित विभिन्न कक्षों में

8- नगर पंचायत गोला बाजार व बड़हलगंज और उरूवा बाजार अध्यक्ष व सदस्य - तहसील गोला स्थित विभिन्न कक्षों में

9- नगर पंचायत उनवल- अध्यक्ष व सदस्य - तहसील खजनी स्थित विभिन्न कक्षों में

नगरीय-नगर पंचायत चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। चुनाव के लिए नामांकन पत्रों के क्रय किए जाने के लिए निर्धारित स्थल बना दिए गए हैैं।

आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

कृष्णा करुणेश, जिला निर्वाचन अधिकारी