- बड़ी संख्या में कैडिडेट ने खरीदे नामांकन पत्र

- ब्लॉक पर बिका क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र

GORAKHPUR : गोरखपुर कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र लेने के शाम पांच बजे तक लाइन लगी रही। इस दौरान 165 नामांकन पत्र बिके। जिसमें 18 सामान्य कैडिडेट के और 147 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के नामांकन पत्र शामिल हैं।

धक्का-मुक्की पर आए सुरक्षाकर्मी

कलेक्ट्रेट के मुख्य राजस्व अधिकारी ऑफिस में मिल रहे नामांकन पत्र लेने के लिए शुक्रवार सुबह भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लाइन में लगे कुछ लोग धक्का-मुक्की भी करने लगे। जिस पर मुख्य राजस्व अधिकारी विरेंद्र दोहरे ने सुरक्षाकर्मी लगाने के निर्देश दिए। शुक्रवार की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बैरिकेडिंग कराने का निर्णय लिया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य में मारामारी

क्षेत्र पंचायत सदस्य के ब्लॉकों पर नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। प्रत्येक ब्लॉक पर बड़ी संख्या में कैडिडेट्स ने नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान ब्लॉक पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे।

ब्लाक कुल बिके नामांकन पत्र आरक्षित अनारक्षित

ब्रह्मपुर 307 274 33

पिपराइच 185 152 33

चरगावां 216 185 31

खोराबार 336 301 35

सरदारनगर 267 259 08

छह को आएंगे चुनाव प्रेक्षक

क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद को गोरखपुर का चुनाव प्रेक्षक बनाया है। जिले में चुनाव की व्यवस्था को चेक करने के लिए चुनाव प्रेक्षक छह अक्टूबर को आएंगे।