- डूमरीखुर्द में दुकानदार की हत्या का मामला
- दो अज्ञात, तीन नामजद के खिलाफ दर्ज हुआ केस
CHAURI CHAURA : चौरीचौरा एरिया में दुकानदार रफीक की हत्या प्रापर्टी के विवाद में की गई। सोमवार की देर रात पुलिस ने तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। नेवासे में रहने वाले रफीक को उसके ससुर अपने हिस्से की प्रॉपर्टी देने की तैयारी कर चुके थे। आरोप है कि इस वजह से चचेरे ससुर के लड़कों ने रफीक की जान ले ली। एसओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
सरेबाजार गोलियों से भूना
सोमवार की शाम डूमरीखुर्द में नेवासे पर रहने वाले बैग के दुकानदार रफीक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह भोंपा बाजार से अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। डूमरीखुर्द चौराहे पर पहुंचा तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला किया। ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर रफीक की जान ले ली। देर रात रफीक की पत्नी जैतुननिशा ने अपने चचेरे भाइयों अकरम, फिरोज और रियाज सहित पांच के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि भूमि विवाद में पति की हत्या हुई है।
प्रॉपर्टी देने वाले थे ससुर
देवरिया के गौरी बुजुर्ग निवासी गफूर की बेटी जैतुननिशा की शादी रफीक से हुई। बेटी की शादी करके वह अपने नेवासे डूमरीखुर्द में आकर रहने लगे। कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने दामाद झंगहा के भैंसही निवासी रफीक को पास बुला लिया। करीब 10 साल पहले भोंपा बाजार में रफीक ने दुकान खोल ली। कुछ दिनों पहले गफूर ने अपनी पैतृक संपति को बेटी-दामाद को देने की तैयारी कर ली। इसकी भनक गफूर के भाई कफूर के बेटों को लग गई। प्रापर्टी को लेकर दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी भी हुई। जैतुननिशा ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते थे। इसलिए उन लोगों ने उसके पति की हत्या करा दी।
तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ हत्या, बलवा सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पैतृक संपति को लेकर विवाद चल रहा था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सारी कहानी सामने आ जाएगी।
राधेश्याम राय, एसओ चौरीचौरा