- प्रमुख सचिव ने की समीक्षा बैठक, अचानक पहुंचे लोहिया गांव
GORAKHPUR : साहब मुझे समाजवादी पेंशन नहीं मिली है। साहब मुझे घर नहीं मिला है। यह हाल था चरगांवा विकास खंड के लोहिया गांव रसूलपुर के लोगों का। जहां भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव और जिले नोडल अधिकारी डॉ। गुरुदीप सिंह वेंस्डे को औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। नोडल अधिकारी ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी। करीब 600 की पॉपुलेशन वाला रसूलपुर छोटा गांव है। जहां 3 सोलर लाइट, 7 हैंडपंप, 5 लोहिया आवास, 4 नि:शुल्क बोरिंग, 3 समाजवादी पेंशन और 4 आवासीय पट्टा के लाभार्थी हैं। नोडल अधिकारी गांव के विकास कार्य से खुश नजर आए।
प्रॉब्लम आने पर डीएम, सीडीओ की लें हेल्प
लोहिया गांव का निरीक्षण करने से पहले नोडल अधिकारी डॉ। गुरुदीप सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ जीडीए सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने एक-एक विभाग से रिपोर्ट का जायजा लिया। स्वास्थ्य योजनाओं के साथ पिछले दौरे की आख्या सही न होने को लेकर वे काफी नाखुश नजर आए और सीएमओ को जमकर फटकार लगाई। साथ ही श्रम विभाग के अधिकारी को भी निर्देश दिया कि वे विभाग से संचालित योजना और कार्यो की नियमित समीक्षा करने के साथ कार्य की प्रगति में तेजी लाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी कार्यक्रम या योजना के संबंध में कोई कठिनाई आती है तो डीएम या सीडीओ से के सहयोग से उसे सॉल्व करें। प्रमुख सचिव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि 72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर चेंज कर दिया जाए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में डॉक्टर्स को आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी रंजन कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, एडीएम एफआर डॉ। चन्द्रभूषण, नगर आयुक्त राजेश त्यागी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।