गोरखपुर (ब्यूरो)।एसएसपी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने इलाके में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराएं। साथ ही कानून व्यवस्था को भी मजबूत बनाएं रखें। इसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान ख्याल रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति अवैध शस्त्र विस्फोटक सामग्री, अवैध शराब जैसे अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल मिलता है, तो ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
नगर निगम गोरखपुर के लिए एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, सीओ कोतवाली जगत राम कन्नौजिया, सीओ कैंट योगन्द्र सिंह, सीओ गोरखनाथ, डीएसपी अंडर ट्रेनी अनुराग सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, नगर पंचायत बड़हलगंज के लिए एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह को जिम्मेदारी मिली है।
पिपराइच संभालेंगे एसपी नार्थ
जबकि, पिपराइच के लिए एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, चौमुखा से सीओ कैम्पियगंज रत्नेश्वर सिंह, पीपीगंज से डीएसपी मंदिर अनिल कुमार सिंह, घघसरा से एएसपी आदित्य सिंह, सहजनवा से एएसपी श्यामदेव, मुंडेरा बाजार, चौरीचौरा से एसएसपी सीओ मानुष पारिक, संग्रामपुर उनवल से सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय, गोला से सीओ अजय कुमार सिंह, उरुवा बाजार से सीओ ट्रैफिक जय प्रकाश सिंह, बांसगांव से सीओ प्रशाली गंगवार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।