गोरखपुर (ब्यूरो)। मर्डर या हत्या के प्रयास के आरोपी को पकडऩे के बाद पुलिस अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कराती है। जिसे सफेद कपड़े में सीलबंद कर थाने के माल खाने में संभालकर रखा जाता है। जिले के किसी भी थाने जाएंगे तो वहां पिस्टल, तलवार और चाकू से अधिक आपको सफेद कपड़ों में लिपटा डंडा और खून से सनी ईंट मिल जाएगी।

ट्रायल में कोर्ट में पेश करती है पुलिस

एक मालखाने में तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि यहां जो भी अपराध में लिप्त सामान रखा जाता है। उसे कोर्ट में ट्रायल के समय पेश किया जाता है। इससे पहले अभियुक्त द्वारा बरामद कराया सामान फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाता है, ताकि उसपर अभियुक्त का निशान और मृतक के खून को मैच कराया जा सके।

बढ़ता जा रहा मालखाने पर बोझ

ये बता दें किसी भी थाने का एक कमरा मालखाने के लिए अलॉट होता है। इसका इंचार्ज हेड मोहर्रिर होता है। जिसके पास हर मुकदमे से जुड़ा लेखा जोखा होता है, वह मुकदमे के समय उससे रिलेटेड अपराध में प्रयुक्त सामान कोर्ट में अवेलबल कराता है। इसके लिए बकायदा एक रजिस्टर होता है। सूत्रों की मानें तो अधिकतर मुकदमे 10 से 15 साल तक चलते रहते हैं, ऐसे में नए अपराध से जुड़े सामानों के आने का सिलसिला मालखाने में जारी रहता है। जिससे मालखाने पर बोझ बढ़ता जाता है।

केस-1

ईंट से कूचकर हत्या

चिलुआताल में 13 जनवरी की देर रात नरेन्द्र सिंह की हत्या हो गई। 14 जनवरी की सुबह उनका शव एक खाली प्लॉट में मिला। जिसके 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी राजू यादव को अरेस्ट कर घटना खुलासा कर दिया। घटना में प्रयुक्त ईंट को सीलबंद कर मालखाने में रखवा दिया।

केस - 2

युवती का छड़ी से सिर कूंचा

साल 2023 में 21 जून को हरपुर बुदहट सोनबरसा बाबू में दिव्यांग युवती की डंडे से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी नवीन को अरेस्ट कर पुलिस हत्या में प्रयुक्त छड़ी बरामद कराकर उसे सीलबंद कर मालखाने में रखवा दिया।

केस - 3

डंडे से पिटकर युवक को मार डाला

साल 2023 में 21 जुलाई को रामगढ़ताल क्षेत्र के खिरवनिया में पटिदारों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सुरेंद्र को घर में खींच लिया और उसकी लाठी, डंडे से पिटकर जान ले ली। पांच साल से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया।

केस - 4

दोस्त ने ईंट से कूचकर मारा

साल 2023 में 12 जनवरी को गीडा एरिया के बहरामपुर दक्षिणी एकला बंधा निवासी 25 वर्षीय युवक की हत्या हुई। पुलिस जांच में पता चला कि रात में पीने के दौरान युवक की अपने दोस्त से कहा सुनी हुई। जिसमे दूसरे दोस्त ने ईंट से प्रहार कर उसकी जान ले ली। हत्यारोपी को अरेस्ट कर हत्या में प्रयुक्त ईँट सीलबंद कर पुलिस ने मालखाने में रखवाया।

हत्या में प्रयुक्त हथियार की फारेंसिक जांच करवाई जाती है। उसे सील बंद कर थाने के माल खाने में रखा जाता है। कोर्ट में ट्रॉयल के समय उसे पेश किया जाता है। मालखाने में इसका लेखा जोखा होता है उसे संभालकर रखा जाता है।

- जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नॉर्थ