- खराब पड़ी है यूटीएस मशीन, पीसीटी से चलाया जा रहा काम
- कई स्टेशनों के टिकट खत्म, यात्री हो रहे परेशान
CAMPIERGANJ: 'रेल यात्रा मुस्कान के साथ' का स्लोगन देने वाली रेलवे अपने यात्रियों के लिए टिकट तक की व्यवस्था नहीं कर पा रही। जी हां, कैंपियरगंज स्टेशन पर एक महीने से यूटीएस मशीन खराब है। स्टेशन मास्टर पीसीटी से टिकट बना रहे हैं लेकिन कई स्टेशनों के लिए यह टिकट भी अब खत्म हो गया है। टिकट नहीं मिलने के कारण रेल यात्रा की सुविधा होते हुए भी यात्री बस, जीप से यात्रा को मजबूर हैं।
इन स्टेशनों के लिए टिकट नहीं
कैम्पियरगंज से लक्ष्मीपुर, गोरखपुर, शोहरतगढ़, बरवाकला आदि स्टेशनों के लिए टिकट नहीं मिल रहा है। अब इन जगहों पर जाने के लिए यात्रियों के पास दो ही विकल्प हैं। या तो वे विदाउट टिकट यात्रा करें या फिर बस, जीप से यात्रा करें। बस, जीप से यात्रा करने पर लोगों को रेल भाड़ा से दो से तीन गुना रुपए तक अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं विदाउट टिकट में पकड़े जाने का डर है। यात्री परेशान हैं कि क्या करें।
कैसी व्यवस्था?
यूटीएस मशीन महीने दिन से अधिक समय से खराब पड़ी है। इस कारण पीटीसी से टिकट बन रहा है। यूटीएस चालू होने के बाद पीटीसी बंद हो गया था। ऐसे में जो पहले से कुछ टिकट बचे हैं, उन्हीं से काम चल रहा है। अब उनमें भी कई स्टेशनों के लिए टिकट खत्म है और बाकी भी खत्म होने को है। स्टेशन मास्टर की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी यूटीएस मशीन अब तक नहीं बनी।
लौटा पुराना दौर
यात्रियों का कहना है कि रेलवे हाईटेक हो रही है। महानगरों में मेट्रो चल रही है और अब तो देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो रही है लेकिन देहात क्षेत्र में रेलवे की व्यवस्था पीछे की तरफ लौट रही है। पीसीटी का टिकट देख बच्चे पूछ रहे हैं कि ऐसा भी टिकट होता है कहीं? यात्रियों का कहना है कि जब रेलवे के अधिकारियों को राजस्व की ही चिंता नहीं तो वे यात्री सुविधाओं की क्या फिक्र करेंगे?
एक माह से यूटीएस मशीन खराब है। पुराना टिकट पीसीटी बांट रहा हूं। उसमें भी कई स्टेशन का टिकट खत्म है। अपने अधिकारी को सूचना दिया हूं।
- गिरिशचंद, स्टेशन मास्टर