- तहसील दिवस में डीएम के रवैये पर हतप्रभ रह गए फरियादी

- 77 मामले ही आए, तीन के निस्तारण में ही अधिकारियों ने गुजार दिए पूरे दिन

GORAKHPUR/BANSGAON:

जिले के सभी सात तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया लेकिन हर जगह इसकी रस्म अदायगी ही की गई। सबसे हैरान करने वाला नजारा तो बांसगांव तहसील में रहा, जहां खुद जिलाधिकारी दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। डीएम फरियादियों से ही पूछ रहे थे कि कब तक परेशान करोगे? डीएम को देखकर उमड़ पड़ने वाले फरियादी उनके जवाब से हैरत में पड़ गए। इस कारण मात्र 77 आवेदन ही आए। इनमें भी मात्र तीन आवेदन के निष्पादन में ही डीएम समेत जिले के दर्जनों अधिकारियों ने पूरा दिन गुजार दिया।

विपक्षी को कब तक परेशान करोगे?

क्षेत्र का एक व्यक्ति चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की फरियाद लेकर पहुंचा था। वह इसके पहले भी कई बार तहसील दिवस पर आ चुका था। अधिकारियों ने इसकी जानकारी डीएम को दी। डीएम ने फरियादी से कहा कि कब तक विपक्षी को त्रस्त करोगे? यह सुनते ही फरियादी के पसीने छूट गए। वह वहां से निराश होकर लौट गया। इस स्थिति को देखकर कई फरियादी बिना फरियाद ही वापस हो गए।

साहब को खुश करने में लगे अधिकारी

तहसील दिवस में मौजूद अधिकारी मामलों के निष्पादन से अधिक डीएम को खुश करने में लगे दिखे। नगर पंचायत बांसगांव में अनियमितता की जांच की मांग को लेकर सात माह से शिकायती पत्र देकर जांच की मांग कर रहे सभासद दल के नेता प्रियरंज सिंह बाबू के नेतृत्व में गए सभासदों को भी डीएम ने टूक सा जवाब दे दिया। वे भी निराश होकर लौट गए। आम फरियादी सदमे में कि जब इन लोगों का यह हाल है तो हमारा क्या होगा? डीएम के रवैये के कारण आम दिनों से फरियादियों की संख्या कुछ कम रही। इस पर अधिकारी शाबाशी लेते रहे कि आंकड़ों के लिहाज से शिकायतों की संख्या कम है। इस मौके पर एसएसपी अनंतदेव, एसडीएम मोतीलाल सिंह, तहसीलदार वेदप्रिय आर्य, नायब तहसीलदार दिग्विजय सिंह सहित अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यहां यह रहा हाल

बांसगांव 77 3

सहजनवां 56 2

गोला 61 6

कैंपियरगंज

खजनी

सदर