- जिले में असुरक्षित हुई महिलाएं
- घर से निकलना होने लगा दूभर
GORAKHPUR: जिले में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ती जा रही है। अपहरण और रेप की घटनाओं से महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे सारे अभियान बेकार नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
फिर कहां रहेंगी सुरक्षित
महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान बेकार साबित हो रहे हैं। मार्च माह में 15 से अधिक किशोरियों, युवतियों और महिलाओं की अस्मत खतरे में पड़ी। कहीं दबंगों ने अपहरण करके रेप किया तो कहीं गैंग रेप का शिकार बनाया। दबंगों के डर से महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को सहजनवां एरिया में एक किशोरी के साथ मनबढ़ युवकों ने छेड़छाड़ की। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर आधी आबादी कहां सुरक्षित रहेगी।
प्रमुख घटनाएं
27 मार्च शाहपुर एरिया के जंगल तुलसीराम बिछिया में किशोरी से छेड़छाड़,
25 मार्च को सहजनवा कस्बे की किशोरी का अपहरण करके तीन दिनों तक गैंग रेप
25 मार्च को झंगहा एरिया के एक गांव में किशोरी से रेप
24 मार्च को गुलरिहा के बूढ़ाडीह में युवती से रेप
21 मार्च जटेपुर पुलिस चौकी के पास चेन लूटी
11 मार्च सिविल लाइंस स्थित एक कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को लोगों ने पीटा, पुलिस ने किया चालान
14 मार्च को गोला एरिया में खेत की ओर गई किशोरी से रेप की कोशिश
13 मार्च को भटनी से लौट रही छात्रा का अपहरण
13 मार्च को पिपराइच निवासी युवती का मोहद्दीपुर से अपहरण, गैंग रेप
10 फरवरी बेलीपार एरिया के भरवल गांव से किशोरी का अपहरण
आठ मार्च को पिपराइच एरिया में जंगल धूसड़ में पिकीं नाम की युवती पर हमला