- जिले में लगी पुलिस की पहली चौपाल
- चौरीचौरा की चौपाल में पहुंचे आईजी
GORAKHPUR: जिले में रविवार शाम पुलिस की पहली चौपाल लगी। कई जगहों पर कुर्सियों के अभाव में फरियादियों को जमीन पर बैठना पड़ा। क्षेत्र के थानेदारों ने भीड़ जुटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इंतजाम करने में पीछे रह गए। चौरीचौरा में आईजी मोहित अग्रवाल ने पब्लिक से मिलकर बात की। आईजी ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए 20 मामलों का निस्तारण कराया। अन्य जगहों पर नोडल अफसरों ने पब्लिक की बात सुनकर समस्याओं के समाधान का अाश्वासन दिया।
थाने पर जाने से डरती है जनता
चौरीचौरा में आईजी के सामने लोग खुलकर बोले। नाली-नाबदान, सड़क, भूमि के मामलों को आईजी ने इत्मीनान से सुनकर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान लोगों से बातचीत में आईजी ने कहा कि पब्लिक के बीच पुलिस की छवि अच्छी नहीं है। इसलिए लोग आज भी थानों पर जाने से डरते हैं। पुलिस के साथ अच्छे संबंध के लिए लगातार सुधार किए जा रहे हैं। जनता की मदद से ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।
दो अक्टूबर से 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस
चौपाल में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। आईजी ने महिलाओं से बेहिचक अपनी बात कहने का मौका दिया। आईजी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ खेलने, हरे पेड़ों कटान होने, अवैध खनन होने जैसे मामलों की सूचना देकर लोग पुलिस की मदद करें। आईजी ने कहा कि तहसील दिवस, समाधान दिवस के बारे में बताया। कहा कि दो अक्टूबर से डॉयल 100 की सेवा शुरू हो जाएगी। शिकायत मिलने के 10 मिनट के भीतर पुलिस पहुंच जाएगी। चौपाल में क्षेत्रीय विधायक पहुंचे। पब्लिक ने उनके क्षेत्र में न रहने की शिकायत करते हुए चौपाल में आने पर विरोध जताया। पुलिस अधिकारियों से सबको समझाबुझाकर शांत कराया।