- एसएसपी को दी सूचना, फिर भी नहीं मिली मदद

- गोला से डाक लेकर गोरखपुर आ रहा था कांस्टेबल

GORAKHPUR: गोला थाना में तैनात कांस्टेबल नित्यानंद सिंह गुरुवार की दोपहर सड़क एक्सीडेंट में घायल हो गए। बाइक अनियंत्रित हुए सड़क पर गिरकर तड़प रहे सिपाही को महकमे की मदद नहीं मिली। कंट्रोल रूम से लेकर एसएसपी तक को सूचना देने के बाद सिपाही हिम्मत जुटाकर अकेले जिला अस्पताल पहुंचा। परेशान हाल सिपाही को देखकर पत्रकारों ने तीमारदारी की। डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारी भी तन्मयता से उसके उपचार में लगे रहे। विभाग के लोगों की मदद न मिलने से सिपाही काफी दुखी नजर आया।

डाक लेकर गोरखपुर आ रहा थ्ा सिपाही

गोला थाना में सिपाही नित्यानंद सिंह गुरुवार को डाक लेकर बाइक से गोरखपुर आ रहा था। दोपहर करीब एक बजे गोला-खजनी रोड के औजी गांव के पास पहुंचा। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बाइक बेकाबू कोने से सिपाही गड्ढे में गिर गया। चोट लगने से सिपाही की हालत खराब हो गई। राहगीरों ने उसे गड्ढे से निकालकर सड़क के किनारे किया।

एसएसपी को दी सूचना, नहीं मिली मदद

पैर में गंभीर चोट लगने से सिपाही खड़ा नहीं हो पा रहा था। उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने की कोशिश की। बात न होने पर सिपाही ने एसएसपी से बात की। इसके बावजूद महकमे के लोग नहीं पहुंचे। वर्दी वालों की मदद न मिलने पर राहगीरों से बाइक स्टार्ट कराकर दर्द से कराहता सिपाही जिला अस्पताल पहुंचा। इमरजेंसी के आसपास मंडराने वाला हॉक दस्ता भी गायब था। करीब एक घंटे तक सिपाही स्ट्रेचर पर पड़ा कराहता रहा। लेकिन फिर भी उसे महकमे की मदद नहीं मिल सकी। घटना की सूचना पर पहुंचे पत्रकारों ने सिपाही को इमरजेंसी में भर्ती कराया। उसके लिए दवा, खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया।