गोरखपुर (ब्यूरो)। पब्लिक गूगल पे, पेटीएम, फोन पे, डेबिट कार्ड और क्यू आर कोर्ड के द्वारा एम पॉस मशीनों के जरिए टैक्स जमा कर सकेगी। कंज्यूमर के पेमेन्ट करते ही बकायेदार के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर लिंक आएगा। जिस पर क्लिक करके कंज्यूमर जमा टैक्स का डिटेल देख सकता है।

निगम और एचडीएफसी ने किया टाईअप

मंगलवार को नगर निगम और एचडीएफसी बैंक ने टाईअप कर संयुक्त रूप से टैक्स कलेक्शन मशीनें सभी राजस्व निरीक्षक एवं कर निरीक्षकों को वितरित किए। इस दौरान नगर आयुक्त अविनाश सिंह, एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रिय प्रमुख अजय कुमार गुप्ता, कलस्टर प्रमुख अमित बहल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

अब नहीं कटेगी मैनुअल रसीद

बुधवार से राजस्व निरीक्षक, कर निरीक्षक मैनुअल रसीद नहीं काटेंगे। सभी टैक्स मशीनें इंटीग्रेटेड है, जिससे पेमेंट होने पर नगर निगम के सर्वर पर पेमेंट अपडेट हो जाएगा। इससे डिजिटल लेन-देन का बढ़ावा मिलेगा और पब्लिक का भी काम आसान हो जाएगा।

टैक्स जमा करने में नहीं होगा खेल

अभी तक मैनुअल टैक्स जमा करने की वजह से नगर निगम के खाते में पैसे नहीं पहुंच पाते थे। इसको लेकर पिछले दिनों निगम में कई टैक्स वसूलने वाले कई कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई थी। एम पॉस मशीनों से टैक्स की वसूली होते ही कंज्यूमर और नगर निगम दोनों के पास पैसा जमा होने का मैसेज आ जाएगा।

वर्जन-

डिजिटल काम को बढ़ावा देने के लिए ये पहल की गई है। बुधवार से मैनुअल रसीद भी नहीं कटेगी। पब्लिक को भी अब टैक्स जमा करने में आसानी होगी।

- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त