-टीजीटी एग्जाम में काल लेटर के साथ लाना होगा फोटो आईडी प्रूफ

GORAKHPUR: अब मुन्ना भाई एग्जाम नहीं दे सकेंगे। मुन्ना भाई पर रोक लगाने के लिए शासन ने नया फरमान जारी कर दिया है। जनवरी में होने वाली टीजीटी एग्जाम में अप्लीकेंट को काल लेटर के साथ फोटो आईडी प्रूफ भी लाना होगा। इसके बिना अप्लीकेंट एग्जाम में नहीं बैठ सकेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक परीक्षा (टीजीटी) वर्ष ख्0क्फ् की ख्भ् जनवरी से एग्जाम होना है। बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार के ऑफिस से आए आदेश के मुताबिक एग्जाम सेंटर पर काल लेटर और फोटो आईडी प्रूफ दोनों लाना जरूरी होगा। इसका जिक्र काल लेटर पर भी किया गया है। सभी अप्लीकेंट को काल लेटर एग्जाम से ख्क् दिन पहले मिल जाएगा। अगर किसी अप्लीकेंट को काल लेटर नहीं मिलता है तो उन्हें बोर्ड आकर परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि वे ऑनलाइन साइट पर जाकर अपना काल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सेंटर पर काल लेटर के साथ फोटो आईडी प्रूफ के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक का पासबुक, गैस की पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, रजिस्ट्री, पैनकार्ड ला सकता है। टीजीटी में भरे गए आवेदन में काफी खामियां मिली है। कई फॉर्म रिजेक्ट भी किए गए है। लगातार बढ़ रही धांधली को देखते हुए पहली बार काल लेटर के साथ फोटो आईडी फ्रूफ लाने का नियम बनाया गया है। इसका सक्ती से पालन कराया जाएगा।