- तहसील भवन में अव्यवस्था का हाल

- सुविधाओं के अभाव से अधिवक्ताओं में आक्रोश

CHAURI CHAURA: चौरी चौरा तहसील भवन में सुलभ शौचालय व पानी की टंकी सुविधा के नाम पर मात्र दिखावा साबित हो रहे हैं। शौचालय में जहां ज्यादातर समय ताला लटका रहता है। वहीं, सफाई के अभाव में टंकी भी बदहाल पड़ी है। समस्या के चलते जहां अधिवक्ता सहित पब्लिक परेशान हो रही है। वहीं, कई बार कहने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान ही नहीं दे रहे।

सुविधा पर ताला

यहां कार्य करने वाले अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील भवन के प्रथम तल पर बने सुलभ शौचालय में हमेशा ताला बंद रहता है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ सिंह, अध्यक्ष मंत्री संजय उपाध्याय, अशोक सिंह, दयानन्द गुप्ता, अभिमन्यु निषाद, दयानन्द त्रिपाठी, शत्रुघ्न पटेल, अवनीश मणि त्रिपाठी, जगदीश मौर्य, घनश्याम पांडेय, पंकज त्रिपाठी, बलभद्र मिश्रा आदि लोगों ने शौचालय की व्यवस्थआ दुरुस्त करवाने की मांग की है।

प्यास से भी परेशान

इसके अलावा यहां पेयजल का संकट भी गहराया हुआ है। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि यहां लगी पानी टंकी की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। साथ ही मोटर भी खराब पड़ा है। रिपेयरिंग के लिए अधिवक्ता संघ ने 11 हजार रुपए भी दिए लेकिन कार्य नहीं हुआ। इसके चलते लोगों को दूषित जल ही पीना पड़ रहा है।

मामले को दिखवाकर समस्या का निस्तारण करा दिया जाएगा।

- मोतीलाल सिंह,

एसडीएम, चौरी चौरा