- बीएससी कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स की फिर टूटी आस
- स्पेशल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में नहीं आया कोई निर्णय
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सेंट एंड्रयूज में बीएससी कंप्यूटर साइंस का परीक्षाफल घोषित किए जाने के मामले में स्टूडेंट्स को निराशा हाथ लगी। दरअसल, राजभवन के आदेश पर डीडीयूजीयू की स्पेशल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक 30 जनवरी को बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में छात्र हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया।
पहले उपलब्ध कराएं जानकारियां
मिली जानकारी के मुताबिक, एग्जक्यिूटिव काउंसिल के मेंबर्स ने सेंट एंड्रयूज कॉलेज के प्रिंसिपल जेके लाल से बीएससी कंप्यूटर साइंस 2013-14 और 2014-15 सेशन में स्टूडेंट्स की एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित जानकारियां मांगी हैं। उन्हें10 फरवरी तक का वक्त दिया गया है। बैठक में वीसी प्रो। अशोक कुमार, रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद, अंजीन सिंह, जेएल विश्वकर्मा व समेत वित्त अधिकारी मौजूद रहे।