- रिटायर सचिव की पत्नी की हत्या का मामला
- नौकरों की फेरहिस्त में खो गई पुलिस की जांच
GORAKHPUR: दाउदपुर निवासी रिटायर सचिव की बुजुर्ग पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस बेनतीजा है। 72 घंटे की जांच पड़ताल में कातिल की तलाश की हर कोशिश नाकाम हुई। दो संदिग्ध मजदूरों से पूछताछ के बाद भी पुलिस ऐसा सूत्र नहीं पा सकी जिसके सहारे खुलासा हो सके। हालांकि पुलिस जोरशोर से कातिल तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
लिस्ट खंगाल रही पुलिस
दाउदपुर मोहल्ले में रिटायर सचिव कैलाश पति सिंह की विधवा पत्नी शांति देवी अकेली रहती थीं। शनिवार की रात शांति की डेड बॉडी कमरे में मिली। सिर में लोढ़ा मारकर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। गले में साड़ी का फंदा कसकर फरार हो गए। मोबाइल फोन पर बात न होने पर रिश्तेदारों ने तलाश शुरू की। घर में काम करने वाली नौकरानियों से पूछताछ की गई। महिला के घर के सामने प्रदीप राय के वहां काम करने वाले दो युवकों को उठाया। उनसे पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका। मंगलवार को भी पुलिस इस कोशिश में लगी रही कि कोई क्लू मिल जाए। कैंट पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि उनके घर में आने जाने वाले कुछ अन्य लोगों से पूछताछ बाकी है। नौकरों की लिस्ट खंगाली जा रही है। हालांकि मोबाइल सर्विलांस भी कोई क्लू नहीं दे सका है।
इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। दो मजदूरों से भी पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
श्यामलाल यादव, एसओ कैंट