- यूपी बोर्ड मैथमेटिक्स एग्जाम के दौरान सचल दस्ते को नहीं मिले नकलची
- परीक्षार्थियों के नकल करने की सूचना पर हुई थी छापेमारी
GORAKHPUR: यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान नकलचियों को दबोचने गए सचल दस्ते को खाली हाथ लौटना पड़ा। हिंदी के पेपर में जेडी के हाथों तीन नकलची धरे जाने के बाद जांच दल सक्रिय हो गए। सचल दस्ते से जुड़े लोगों की मानें तो नकल की सूचनाएं मिल रही हैं, लेकिन मौके पर पहुंचने पर परीक्षार्थी पकड़ से बाहर हैं।
कई केंद्रों पर किया औचक निरीक्षण
बुधवार की पहली पाली में 10वीं मैथ्स का पेपर था। डीआईओएस की तरफ से बनाए गए सात सचल दस्ते भी सुबह से ही नकलचियों की धरपकड़ में लग गए। जांच के दौरान कोई भी नकलची हत्थे नहीं चढ़ा। सचल दस्ते से जुड़े लोगों की मानें तो ग्रामीण इलाकों में मौजूद लोग नकल की सूचना दे रहे हैं, लेकिन मौके पर नकल की पुष्टि नहीं हो रही है।
9,238 परीक्षार्थी अबसेंट
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार की पहली पाली में 10वीं के 87,063 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। जबकि 77,825 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हुए, जबकि 9,238 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं 12वीं के संगीत वादन विषय में 215 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे, जबकि 210 उपस्थित और 5 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
मजिस्ट्रेट ने दी हिदायत
यहीं नहीं परीक्षा के दौरान लगातार 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 11 जोनल मजिस्ट्रेट दौरा कर रहे हैं, लेकिन इन्हें भी मैथ्स के पेपर कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने केंद्राध्यक्षों को नकलविहीन परीक्षा कराने की हिदायत जरूर दी है।
24 फरवरी के एग्जाम
हाईस्कूल
पहली पाली में - संगीत गायन
इंटरमीडिएट
पहली पाली - अर्थ शास्त्र- द्वितीय प्रश्न पत्र, अर्थ शास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल- द्वितीय प्रश्नपत्र (वाणिज्य भूगोल)
दूसरी पाली - भौतिक विज्ञान- प्रथम प्रश्न पत्र
टाइमिंग - पहली पाली - सुबह 7.30 से
दूसरी पाली - दोपहर 2 बजे से
जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्ता अचानक निरीक्षण कर रही हैं, लेकिन बुधवार को नकल करते हुए कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया।
एएन मौर्य, डीआईओएएस