- जेलबाईपास के पास चला अभियान
- 162 में से केवल 6 घरों में मिली बिजली चोरी
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बड़े दिनों बाद बिजली विभाग के चेकिंग अभियान में वेंस्डे को शांति रही। गीता वाटिका के जेल बाईपास रोड पर चले अभियान में बिजली विभाग की टीम ने टोटल 162 घरों की जांच की। इनमें से 6 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इन कंज्यूमर्स ने तुरंत शमन शुल्क जमा कर दिया। मीटर खराब पाए जाने पर 58 घरों के मीटर चेंज किए गए और 19 घरों के कनेक्शन का लोड बढ़ाया गया। एक्सईएन संजय यादव ने बताया कि चेकिंग अभियान थर्सडे को भी इसी एरिया में चलेगा।
5वें पायदान पर है गीतावाटिका फीडर
बिजली विभाग के एक जेई ने बताया कि सिटी के सबसे अधिक लाइन लॉस वाले फीडर्स में गीता वाटिका फीडर 5वें पायदान पर है। इस फीडर पर सप्लाई होने वाली बिजली का 40 परसेंट लाइन लॉस का शिकार हो जाता है।
साहब हैं, यही बताएंगे
जेल बाईपास पर हो रही चेकिंग के दौरान इस एरिया के एक्सईएन संजय यादव हर मामले को लेकर पल्ला झाड़ते नजर आए। उनके पास जब भी कोई कंज्यूमर्स अपनी प्रॉब्लम को लेकर पहुंचा तो उन्होंने एक ही जवाब दिया, आपके एरिया के एसडीओ और जेई ये हैं, इनसे मिलिए। अभियान में एक्सईएन साहब के व्यवहार से सभी एसडीओ और जेई भौचक्के रह गए।
बिजली चेकिंग पोल नंबर के हिसाब से हो रही है। तीन दिन गीतावाटिका फीडर पर बिजली चेकिंग की जाएगी। वेंस्डे को चेकिंग अभियान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम