- राष्ट्रीय राजमार्ग-29 को आधे घंटे तक जाम रखा, आवागमन प्रभावित

- ग्राहकों ने एसबीाअई मझगांवा शाखा में जड़ा ताला, 2 बजे कैश आने के बाद हुई निकासी

GAGHA/MAJHGAWA/BHALUAN: गगहा क्षेत्र के मझगावा स्थित एसबीआई शाखा में कैश नहीं होने पर शुक्रवार को ग्राहकों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित लोगों ने एनएच-29 को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। वहां से लौटे ग्राहकों को फिर कैश न मिला तो बैंक में ही कर्मचारियों को बंद कर दिया। 2 बजे के करीब कैश वैन आई। इसके बाद बैंक खुला और ग्राहकों को पैसे मिले। कैश कम होने के कारण एक कस्टमर को 2500 रुपए ही दिए गए। कुल 150 लोगों ने निकासी की।

बैंक पर लगी थी भीड़

लगातार कई दिनों से क्षेत्र के एटीएम में पैसा नहीं होने से शुक्रवार को ग्राहक सीधे एसबीआई शाखा पहुंचे थे। उन्हें उम्मीद थी कि बैंक में तो पैसा जरूर मिल जाएगा। 9 बजे से ही बैंक के बाहर ग्राहकों ने लाइन लगा दी। वे बैंक खुलने का वेट करने लगे। 9.50 बजे बैंक कर्मचारी ने बैंक खोला लेकिन कस्टमर्स को अंदर नहीं जाने दिया गया। सभी कर्मचारी अंदर एक कमरे में बैठकर बात करने लगे। न तो कोई कर्मचारी काउंटर पर बैठा और न ही कस्टमर्स को अंदर जाने दिया गया। कर्मचारी किसी कस्टमर के किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे रहे थे।

किया एनएच जाम

बैंक एम्प्लाइज की अनदेखी से गुस्साए कस्टसर्म 10.30 बजे एनएच-29 को जाम कर दिए। कुछ ही देर में हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर गगहा पुलिस पहुंची लेकिन लोग रोड से नहीं हट रहे थे। बांसगांव सीओ, एसडीएम बांसगांव को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने ब्रांच मैनेजर से फोन पर बात कर कस्टमर्स का प्रॉब्लम दूर करने के लिए कहा। मैनेजर ने बताया कि बैंक में कैश नहीं है। कैश का वेट किया जा रहा है। आते ही कस्टमर्स को दे दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कस्टमर्स को समझाकर जाम खत्म कराया। आधे घंटे तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा।

बैंक का शटर गिराया

कस्टमर्स की फिर से बैंक पर भीड़ लग गई लेकिन उन्हें यह नहीं बताया जा रहा था कि कैश कब आएगा और कब मिलेगा। इस पर कुछ महिलाएं गुस्सा गई और बैंक का जनरेटर बंद कर दिया। अन्य कस्टमर्स ने बैंक का शटर गिरा दिया। इस दौरान बैंक एम्प्लाइज उसी में बंद रहे। 2 बजे बैंक खुला और सबको कैश मिलना शुरू हुआ लेकिन अधिकतम एक व्यक्ति को 2500 रुपए की ही निकासी की गई। करीब 150 कस्टमर्स को पेमेंट किया गया। कस्टमर्स कम पैसे मिलने पर बैंक प्रबंधन को कोसते हुए घर गए।

कल बेटी की शादी

पैसे के लिए बैंक पहुंचे ठठौली निवासी महातम सिंह ने बताया कि कल बेटी की शादी है। इसलिए सुबह ही बैंक पहुंच गए थे। उन्हें 2500 रुपए दिए गए। इससे क्या होगा? ऐसा लग रहा है कि बैंक उन्हें फ्री में रुपए दे रहा हो? उनके ही रुपए उन्हें नहीं मिल रहे। मटीयरीया निवासी सहदेव साहनी के घर पर भी आज शाम में ही बारात आनी थी। ऐसे ही कई तरह के जरूरी काम के लिए कस्टमर्स बैंक पहुंचे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

बैंक में कैश नहीं होने के कारण कस्टमर्स को पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है। कैश आने में विलंब होने की बात कस्टमर्स समझ नहीं पाए और हंगामा कर दिए।

- अम्बरीश निगम, बैंक मैनेजर, एसबीआई मझगांवा

------------

दवा के लिए पैसे चाहिए लेकिन मेरा ही पैसा बैंक हमको नहीं दे रहा है। किसी और से उधार मांगने पर क्या देगा? कहां से बैंक में रुपए जमा कर दिए।

- गुलईचा

लगन के मौसम में रुपए नहीं निकलने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। खरीदारी नहीं हो पा रही है।

- मुरारी सिंह

पिछले एक हफ्ते से लड़के एटीएम पर आ रहे थे लेकिन रुपए नहीं मिल पा रहे थे। आज बैंक आई तो यहां भी वही हाल है।

- चन्द्रावती देवी

सात दिन से बैंक आ रही हूं लेकिन पैसा नहीं मिल पा रहा है। इंतजार कर वापस चली जाती हूं। दो दिन बाद ही बेटी की शादी है।

- इसरावती