- यूनिवर्सिटी में लगातार हो रही घटनाओं के मद्देनजर सख्त हुआ यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन
- चीफ प्रॉक्टर और कैंट पुलिस की मदद से डेली होगी मेन गेट पर छात्रों की चेकिंग
GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ईवटीजिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सख्त हो गया है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कैंपस में आउट साइडर्स की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, वहीं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को एंट्री के लिए आईकार्ड या फीस की रेसीद दिखानी होगी। दोनों न होने की कंडीशन में उनको कैंपस में एंट्री करने से रोका जा सकता है। इतना ही नहीं इसकी निगरानी के लिए चीफ प्रॉक्टर खुदमेन गेट पर तैनात रहेंगे।
पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है माहौल
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नया सेशन स्टार्ट होने के बाद इधर कुछ दिनों से कैंपस का माहौल खराब हो गया है। शोहदे बेरोकटोक कैंपस में एंट्री कर ले रहे हैं और गर्ल्स पर फब्तियां कस रहे थे। इसमें सबसे ज्यादा खराब हालत कैफेटेरिया के आसपास की है, जहां इनका जमावड़ा लगा रहता है। बुधवार को भी कुछ शोहदों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ किए दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गंभीर हो गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के निर्देशन में चीफ प्राक्टर ने गुरूवार से स्वयं मेन गेट पर एक स्टूडेंट के आईकार्ड चेक करते हुए नजर आए।
पुलिस ने भी बढ़ाई सिक्योरिटी
यूनिवर्सिटी में हुई ईवटीजिंग की घटना के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई है। चौकी प्रभारी अवधेश उपाध्याय ने इसके लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। यह लगातार मेन गेट पर एंट्री करने वालों पर तो निगाह रखेगी ही साथ ही जरूरत पड़ने पर फौरन ही कैंपस में पहुंच भी जाएगी, जिससे किसी अप्रिय घटना की संभावनाओं को खत्म किया जा सके। यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज ने बताया कि आए दिन कैंपस के भीतर बाहरी तत्व प्रवेश कर जा रहे थे। इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। इनकी तलाश जारी है। अतिरिक्त फोर्स लगाकर मेन गेट पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी।
सपोर्ट करें स्टूडेंट्स
यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश पांडेय ने सपोर्ट की अपील की है। इसके लिए उन्होंने फीस रसीद या फिर आईकार्ड जरूरत लेकर आएं। वहीं छात्राएं मुंह पर दुपट्टा न बांध कर आएं या कैंपस में एंट्री के दौरान वह मुंह से दुप्ट्टा हटाकर प्रवेश करें, ताकि बाहरी और कैंपस के स्टूडेंट्स की पहचान की जा सके।
लगातार शोहदे कैंपस में प्रवेश कर जा रहे थे। बुधवार को कुछ शोहदों से मेरी भिड़ंत भी हुई थी। उन्हें खदेड़ा गया था, लेकिन फोर्स की मदद से अब मेन गेट पर डेली चेकिंग की जाएगी।
- डॉ। सतीश पांडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू