GORAKHPUR : लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 1 जुलाई को 'नो एक्सिडेंट डे' के तौर पर मनाने का फैसला किया है। इसके लिए कमिश्नर आरके ओझा ने डिपार्टमेंट को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दौरान डिपार्टमेंट की ओर से अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा और साथ ही ड्राइवर्स की आंखों की जांच भी की जाएगी, जिससे दुर्घटना की संभावना कम की जा सके। बता दें कि 70 परसेंट घटनाओं में ड्राइवर्स ही जिम्मेदार होते हैं, वहीं बाकी 30 परसेंट दूसरे रीजंस से होती हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो सड़क दुर्घटनाओं में यूपी में 16287 लोगों की मौत जबकि 22337 से ज्यादा घायल हुए हैं।