- आरटीओ ने चलाया अवेयरनेस कैंपेन, रूल तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
GORAKHPUR : ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की पहल पर वेंस्डे को 'नो एक्सिडेंट डे' सेलिब्रेट किया गया। कमिश्नर आरके ओझा के संरक्षण में ऑर्गेनाइज इस प्रोग्राम में पूरे जिले में पट्रोलिंग की गई। इस दौरान जबरदस्त चेकिंग और अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया। इसमें जहां रूल तोड़ने वाले लोगों का चलाना किया गया, वहीं गोरखपुराइट्स को अवेयर करने के लिए हैंडबिल और डायरी भी डिस्ट्रिब्यूट की गई। इस दौरान आरटीओ की 3 टीम्स के साथ आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता की टीम ने भी कुशीनगर हाइवे पर मौजूद रहकर रूल तोड़ने वालों पर कार्रवाई की।
88 गाडि़यों का किया गया चालान
नो एक्सिडेंट डे के दौरान आरटीओ की टीम मार्निग से ही एक्टिव हो गई। इनकी अगुवाई एआरटीओ राकेश सिंह, संदीप कुमार पंकज और संदीप चौधरी ने की। स्पेशल कैंपेन के दौरान आरटीओ की टीम ने सिटी में 88 गाडि़यों का चालान किया गया। आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एक अनफिट दौड़ रही गाड़ी भी इसकी जद में आई। हेलमेट न पहनने के अलावा गाडि़यां चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले व्हीकल ओनर्स पर कार्रवाई की गई।
इन रूल्स को तोड़ने पर हुआ चालान
ओवलोडिंग 14
अनफिट 01
हेलमेट 31
सीट बेल्ट 34
मोबाइल 08