गोरखपुर (ब्यूरो)। इनमें पैथोलॉजी, फिजियोलॉजी, रेडियोलॉजी, साइकियाट्री, स्किन, ऑर्थोपेडिक और ऑप्थाल्मोलॉजी विभाग शामिल है। यह निरीक्षण दो दिवसीय था। इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स और स्टाफ की छुट्टी निरस्त रही।

वेबकैम के जरिए देखे संसाधन

शुक्रवार से एनएमसी की टीम ऑनलाइन निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान कुछ ऑब्जर्वर भी एनएमसी की तरफ से मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। सात विभागों में एनएमसी के विशेषज्ञों ने वेबकैम के जरिए संसाधनों को देखा। इस दौरान विभाग के सर्वर एनएमसी से ऑनलाइन जुड़े रहे। डॉक्टरों द्वारा मरीजों के इलाज किए जाने की तकनीक को भी एनएमसी की टीम ने देखा। मानसिक रोग विभाग में ओपीडी के अलावा वार्ड में लगी नई मशीनों की भी पड़ताल की।

सीटों के लिए हुआ निरीक्षण

बीआरडी के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि इस बार निरीक्षण में पैथोलॉजी में 12, फिजियोलॉजी व आर्थोपेडिक में पांच-पांच, रेडियोलॉजी साइकाइट्रिक, स्किन और ऑप्थाल्मोलॉजी में पीजी की तीन-तीन सीटों की मान्यता के लिए निरीक्षण हुआ। माना जा रहा है कि कॉलेज एनएमसी के मानकों पर पूरा रहा है। उम्मीद है कि सभी सीटों को मान्यता मिल जाएगी।