-महेसरा पुल का करेंगे निरीक्षण, सिक्योरिटी हुई टाइट

GORAKHPUR : सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ट्यूज्डे को गोरखपुर आएंगे। वे दोपहर क्ख्.फ्0 बजे हेलिकॉप्टर से एमपी पॉलिटेक्निक कॉलेज आएंगे। वहां से बाई रोड जंगल कौडि़या पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर एनएच ख्9(ई) के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने दी। उन्होंने बताया कि वापस जाते समय गडकरी निर्माणाधीन महेसरा पुल का निरीक्षण भी करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मजबूत होगा केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा का घेरा

केंद्रीय मंत्री का सुरक्षा घेरा मजबूत रहेगा। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जंगल कौडि़या में जहां पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। वहीं हेलीपैड पर पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। हैलीपैड पर एक एडिशनल एसपी, तीन सीओ, दो एसओ को तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर एसपी ग्रामीण, चार एसओ, क्0 एसआई, क्00 कांस्टेबल, क्0 महिला कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी, फायर टेंडर, ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं। देवरिया के लिए दो सीओ, सात एसओ, ख्0 एसआई, भ्0 कांस्टेबल, छह महिला कांस्टेबल को रवाना किया गया है।

नेपाल जाने के लिए कम हो जाएगा समय

गोरखपुर से सोनौली बार्डर की दूरी क्00 किमी से अधिक है। अभी तक डबल ट्रैक की सड़क होने के कारण लोगों को जाने में फ् से ब् घंटे का समय लग जाता था। रोड चौड़ी हो जाने के बाद गाडि़यों का स्पीड बढ़ जाएगी और समय कम लगेगा। सदर सांसद योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पिछले चुनाव में हमने वादा किया था, लेकिन सरकार न होने के कारण वादा पूरा नहीं कर पाया। इस बार सरकार बनी है, तो रोड के चौड़ीकरण का काम पूरा हो रहा है। हमारी कई योजनाएं इस सरकार में लोगों तक पहुंचेगी। इस रोड से गोरखपुर नेपाल आने-जाने वाले लोगों के लिए बहुत ही सुविधा हो जाएगी। महेसरा का नया पुल बन जाने से लोगों को आने इस रोड पर और गति बढ़ जाएगी।

केंद्रीय मंत्री के प्रोग्राम को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है। देवरिया में सीएम के प्रोग्राम के लिए भी फोर्स को रवाना किया गया है।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी