-पार्टी निष्ठा छोड़ शामिल हुई कई राजनीतिक दिग्गज
-आरक्षण के साथ आंदोलनकारियों की न हो गिरफ्तारी रही मुख्य मांग
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: पुलिस की भारी मुस्तैदी और मौसम का बेरुखा रवैया भी निषाद समुदाय के आंदोलन को नहीं रोक पाया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद न तो निषाद समुदाय के लोगों का दृढ़ निश्चय डगमगाया और न ही कसरवल में हुई भयानक घटना का उन्हें डर सताया। अपनी आरक्षण की मांग को लेकर थर्सडे मॉर्निग से ही निषाद बिरादरी के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में इक्ट्ठा होने लगे थे। जिसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। सारे भेदभाव भूल निषाद बिरादरी से जुड़े लोगों ने इस आंदोलन का सपोर्ट किया। फिर चाहे वह सपा से जुड़ी राजमति निषाद हो या बसपा से जुड़े जयप्रकाश निषाद। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया था। भारी पुलिस फोर्स के साथ कई पुलिस अधिकारी, एडीएम, एसडीएम के साथ फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी भी मौजूद रही।
आरक्षण लेकर रहेंगे हम
आरक्षण की मांग को लेकर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में निषाद समुदाय के हजारों लोग निषाद आरक्षण मोर्चा के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस धरने में सारी दलीय निष्ठा टूट गई। सभी ने आरक्षण, मझवार जाति का सर्टिफिकेट देने और कसरवल की घटना में गिरफ्तार सभी 37 आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग की। सपा से पिपराइच की विधायक राजमती निषाद ने धरने को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि अब किसी भी आंदोलनकारी की गिरफ्तारी नहीं होगी। इसके लिए वे जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी। कसरवल की घटना में 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जबकि 37 लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है। अमरेंद्र निषाद ने कहा कि वे निषाद समाज के साथ हमेशा खड़े हैं। उन्होंने बताया कि अखिलेश निषाद के परिवार को 3.50 लाख रुपए की मदद की गई है। वहीं बसपा नेताओं ने कहा कि आरक्षण के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। धरने में मौजूद बसपा विधायक जयप्रकाश निषाद और पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने कहा कि वे अपनी मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। धरने के अंत में प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी बीएन सिंह को सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता संयोजक श्रवण निषाद और संचालन सह संयोजक ठाकुर प्रसाद निषाद ने किया। धरने का समापन करने के साथ 25 जुलाई को स्व। फूलन देवी की पुण्यतिथि पर कमिश्नर कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजन करने की घोषणा भी की गई।