- कोतवाली एरिया थवईपुल की घटना

- फ्राइडे मार्निग मौका पाकर घर से भागी मासूम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कोतवाली एरिया के थवईपुल के पास रहने वाले बिजनेसमैन ने नौ साल की मासूम को जंजीरों में जकड़कर रखा। घर का काम न करने पर उसकी पिटाई की। प्रताड़ना से तंग मासूम किसी तरह से चंगुल से छूटकर पर पहुंची। दबंग ने चौराहे पर बच्ची को गाली तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने दबंग को जमकर पीटा। वह पब्लिक के डर से अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। यह सब कुछ फ्राइडे मार्निँग करीब साढ़े पांच बजे बक्शीपुर चौराहे पर हुआ। बावजूद इसके कोतवाली पुलिस एक्शन में नहीं आई। सुबह-सुबह अखबार बेचने पहुंचे हॉकर्स ने मासूम को चाइल्ड लाइन पहुंचाया।

नेपाल से मासूम को ले आया था दंपति

चाइल्ड लाइन में मौजूद बच्ची ने बताया कि वह नेपाल के वजीरगंज, नौका टोला, घंटाघर बाईपास रोड निवासी इसरुद्दीन की बेटी गुडि़या है। उसके पिता के मौत हो चुकी है। तीन बहनों की देखभाल मां करती है। गुडि़या के घर के बगल में थवईपुल निवासी फुट वियर कारोबारी की ससुराल है। पांच माह पूर्व कारोबारी की पत्‍‌नी मायके गई तो पढ़ाने के बहाने गुडि़या को अपने साथ ले आई। घर का सारा काम कराने लगी। कपड़ा धोने से लेकर बर्तन मांजने के काम में लगाया गया। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसकी पिटाई करने लगे।

भागने की कोशिश की तो जंजीरों में बांधा

मासूम ने बताया कि एक हफ्ते पहले उसकी मां मिलने आई थी। वह मां के साथ जाना चाहती थी लेकिन उसको जाने नहीं दिया। उसने एक बार घर से भागने की कोशिश की तो जंजीरों में जकड़कर तख्त से बांध दिया। फ्राइडे मार्निग मौका देखकर वह किसी तरह से निकलकर भागी। तो चाइल्ड लाइन में पहुंचाया गया। उधर मासूम को जंजीरों में बांधने का मामला सामने आने पर कारोबारी दुकान बंद करके फरार हो गया।

बक्शीपुर चौराहे पर एक लावारिस हाल लड़की मिली थी। जिसको चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

आनंद प्रकाश शुक्ला, एसओ कोतवाली