GORAKHPUR: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के दौरान ट्यूज्डे को उदीयमान कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के ख्क् संस्थाओं के प्रतिभागियों ने भाग लिया। मौके पर क्ब् प्रतिभागी ही पुहंचे। सभी प्रतिभागियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ किया। हर खुद को बेस्ट साबित करना चाहता था। इन सबके बीच दिग्विजय नाथ एलटी महाविद्यालय के एमएड के छात्र निखिल पांडेय को सर्वोत्तम कवि के रूप में सेलेक्ट किया गया। निखिल को वेंस्डे के मुख्य महोत्सव के पारितोषित वितरण समारोह में मां गंगे देवी पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं इस कवि गोष्ठी के निर्णायक मंडल में प्रो। राम दरश राय, रविंद्र श्रीवास्तव (जुबानी), नरसिंह बहादुर चंद और डॉ। शैलेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। शेर बहादुर सिंह ने सभी आगंतुकों व निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया और कवि गोष्ठी का संचालन एमपी इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ। फूलचंद्र गुप्ता ने किया।