- इंस्टीट्यूशंस की मनमानी के मद्देनजर नाइलिट का प्रदेश में चलेगा चेकिंग अभियान

- अनऑथराइज सेंटर चलाने और लोगो यूज करने वालों पर होगी कार्रवाई

GORAKHPUR : 'ओ' लेवल और 'ए' लेवल लिखा बड़ा-बड़ा बोर्ड, 999 में सीसीसी कराने के दावे, लेकिन एफिलिएशन और ऑथराइजेशन के नाम पर कुछ भी नहीं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलिट) से फेसिलेटेड इंस्टीट्यूशंस को अब सीरियस होने की जरूरत है। अगर वह नाइलिट से एक्रीडेटेड नहीं हैं, तो उन्होंने अपने बैनर्स और पोस्टर्स पर लिखवाया गया ओ और ए लेवल कोर्सेज की इंफॉर्मेशन हटवानी पड़ेगी। ऐसा न करने वालों पर न सिर्फ विभागीय कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी।

प्रदेश में चलेगा अभियान, ब्लू प्रिंट तैयार

गोरखपुर के साथ ही कई सिटीज में फेक सेंटर्स चलने की कंप्लेन मिल रही है। इसको सीरियसली लेते हुए नाइलिट एडमिनिस्ट्रेशन ने डिप्टी डायरेक्ट निशांत त्रिपाठी ने की अगुवाई में एक कमेटी फॉर्म की है, जो इन एरियाज और इंस्टीट्यूशंस का इंस्पेक्शन करेगी। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निशांत त्रिपाठी ने बताया कि पूरे प्रदेश में अभियान चलाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका है, अब जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

सिर्फ एक्रीडेटेड सेंटर्स ही ऑथराइज

डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि नाइलिट दो तरह की फ्रैंचाइजी देता है, इसमें एक एक्रीडेटेड इंस्टीट्यूशंस होते हैं, वहीं दूसरे फेसिलेटेड इंस्टीट्यूशंस। इसमें एक्रीडेटेड इंस्टीट्शंस ही ए और ओ लेवल लिखने के लिए ऑथराइज होते हैं। वहीं बाकी किसी और को इसकी इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुछ इंस्टीट्यूशंस ऐसे भी हैं, जो न तो एक्रीडेटेड हैं और न फैसिलेटेड, मगर इसके बाद भी वह अनऑथराइज तौर पर नाइलिट का लोगो और उसका नाम अपने बैनर और पोस्टर पर यूज कर रहे हैं, ऐसे सभी सेंटर्स पर नाइलिट की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

वेबसाइट पर अवेलबल है इंफॉर्मेशन

निशांत त्रिपाठी ने बताया कि अगर कोई स्टूडेंट्स नाइलिट से कोई भी कोर्स करना चाहता है, तो उसे ऑथराइज इंस्टीट्यूट की नाइलिट की वेबसाइट www.nielit.gov.in से आसानी से मिल जाएगी। इसमें डिस्ट्रिक्ट और लोकेशन वाइज डीटेल अपलोड कर दी गई है, जिससे स्टूडेंट्स अपने एरिया के ऑथराइज इंस्टीट्यूट पर जाकर ओ, ए और सीसीसी का कोर्स कर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर अनऑथराइज इंस्टीट्यूशंस की कंप्लेन भी कर सकते हैं। वेबसाइट के अलावा एमएमएमयूटी कैंपस में मौजूद नाइलिट के स्टेट हेडक्वार्टर भी कंप्लेन की जा सकती है।

अनऑथराइज सेंटर के खिलाफ काफी कंप्लेन मिल रही थी, जिसको देखते हुए नाइलिट एडमिनिस्ट्रेशन ने इनके खिलाफ कैंपेन चलाने की तैयारी की है। जो भी अनऑथराइज इंस्टीट्यूशंस पकड़े जाएंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- निशांत त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर, नाइलिट