- बाउंड्री फांदकर कैम्पस में घुसे, शटर के बाद तोड़ा कमरे का ताला
- 40 हजार नगद समेत छह लाख के जेवर समेट ले गए चोर
<- बाउंड्री फांदकर कैम्पस में घुसे, शटर के बाद तोड़ा कमरे का ताला
- ब्0 हजार नगद समेत छह लाख के जेवर समेट ले गए चोर
SARHARI/MANIRAM:
SARHARI/MANIRAM:
चिलुआताल थाना क्षेत्र के ओंकारनगर सिक्टौर निवासी व्योमेश चन्द्र के घर में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। व्योमेश अरुणांचल प्रदेश के नेपुरा में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर हैं। बच्चे कानपुर व कोटा में रहकर तैयारी करते हैं। वहीं घर के बाकी सदस्य अपने पैतृक घर महराजगंज गए हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और सोमवार को केस दर्ज कर लिया।
कोई नहीं था घर में
इंजीनियर व्योमेश अरुणांचल में ही हैं। बेटी शिवागी कानपुर में मेडिकल की तैयारी करती है वहीं छोटा बेटा विभांशु आईआईटी कोटा में है। पत्नी सरोज और बड़ा बेटा विवेक ही घर पर रहते हैं। विवेक आईटीएम गोरखपुर का स्टूडेंट है। व्योमेश का पैतृक घर महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में है। गांव के पड़ोसी के यहां रविवार को शादी थी। सरोज एक दिन पहले ही शादी में शामिल होने के लिए गांव चली गई थीं। वहां से बारात रविवार को रात में गोरखपुर आई थी। विवेक सीधे बारात में ही शामिल होने चला गया।
बाउंड्री फांदकर घुसे चोर
विवेक शाम 7 बजे घर से बारात में शामिल होने के लिए निकला और अपने चाचा लोकेश चंद के साथ रात क्क्.फ्0 बजे घर लौटा। घर के मेनगेट का ताला खोलकर अंदर गया तो शटर का ताला टूटा था। चोर बाउंड्री फांदकर आए थे और शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। अंदर एक कमरे का भी ताला टूटा हुआ था, जिसमें नगदी व जेवरात रखे हुए थे। विवेक ने कमरे की स्थिति देखी तो होश उड़ गए। सारे सामान तितर-बितर पड़े थे। बेड और आलमारी में रखे ब्0 हजार नगद और करीब म् लाख के जेवरात गायब थे।
सटीक मुखबिरी
विवेक सिर्फ साढ़े चार घंटे के लिए घर से बाहर हुआ था और इसी दौरान यह वारदात अंजाम दे दिया गया। इससे पता चलता है कि चोरों को यह मालूम था कि कब वह बारात में जाने वाला है। चोरों ने शटर का ताला तोड़ने के बाद सिर्फ उसी कमरे का ताला तोड़ा जिसमें कि गहने व नगदी रखे हुए थे। कमरे में भी वे सीधे आलमारी और बेड को ही निशाना बनाए। इससे पता चलता है कि घर के अंदर की स्थिति का भी पता था। संभव है कि उनमें से किसी का घर में आना-जाना रहा हो। पुलिस का भी मानना है कि बिना सटीक मुखबिरी के इस ढंग से चोरी संभव नहीं है।
ख् किलो चांदी, क्0 अंगूठी चोरी
क्00 नंबर पर सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी चोरी के ढंग से हैरान रह गई। पुलिस ने घर के अंदर व बाहर घंटों तक सबकुछ देखा। विवेक ने बताया कि कमरे में ख् किलो चांदी, क्0 अंगूठी समेत छह लाख के जेवर रखे हुए थे। सोमवार को घर वालों ने तहरीर दी। इस आधार पर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर सुरागशी में लग गई है।