- ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था के दावे हवा, कुछ ही जगहों पर दिख रही आग

GORAKHPUR :

कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था का शनिवार की शाम आईनेक्स्ट ने जायजा लिया तो प्रशासनिक दावा टाय-टाय फिस्स नजर आया। गांवों के चौराहों, प्रमुख स्थानों पर कहीं भी अलाव नजर नहीं आया। कहीं लोग टायर जलाकर ठंड मिटा रहे थे कहीं कागज व कूड़े एकत्र कर ही जला रहे थे। कुछ जगह पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से जो लकड़ी दी गई थी वह भीगी होने के कारण जल ही नहीं पाई।

दावे में ही अलाव

बड़हलगंज के सबसे व्यस्त अम्बेडकर चौराहे पर लोग प्लास्टिक और कागज के टुकड़े एकत्र कर जला रहे थे। यहां से बनारस, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर की बसें जाती हैं। यात्री ठंड से ठिठुरते नजर आए।

सरनगर क्षेत्र के फुटहवा इनार, सरैया चौराहा, डुमरी चौराहा कहीं भी अलाव नहीं दिखा।

पिपराइच में नगर पंचायत द्वार पर ही अलाव नहीं दिखी। यहां जो लकड़ी पड़ी थी वह गीली थी। इस कारण वह जल ही नहीं पा रही थी।

चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के सरहरी, मानीराम, बैजनाथपुर, मोहरीपुर, परमेश्वरपुर, महराजगंज, रामपुर, गोपालपुर, टिकरिया आदि गांवों में कहीं भी अलाव नहीं दिखा। इस संबंध में महराजगंज और सियारामपुर, रामपुर गोपालपुर के लेखपाल जवाब नहीं दे पाए।

चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के सोनबरसा बाजार, जगदीशपुर, डुमरी, इब्राहिमपुर, बेलवाबाबू, भटगावा आदि जगहों पर भी अलाव नजर नहीं आया।

उरुवा ब्लॉक क्षेत्र में तो उरुवा चौराहे पर ही अलाव नहीं दिखा।

नगर पंचायत को आदेश दिया गया है कि अलाव की व्यवस्था करे। यदि अलाव नहीं जल रहा है तो जांच की जाएगी।

- नलिनीकांत सिंह, एसडीएम, गोला

जहां कहीं भी अलाव नहीं जल रहा है, जल्द ही जलवाया जाएगा।

- हरिश्चन्द्र सिंह, एसडीएम, चौरी चौरा