- खोराबार एरिया के जगदीशपुर की घटना

- पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

GORAKHPUR : जगदीशपुर के मठिया बुजुर्ग नवविवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। रविवार की सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गले पर रस्सी से कसे जाने का निशान था। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डेड बॉडी का पंचनामा भरा गया। महिला के पति को हिरासत में लेकर खोराबार पुलिस पूछताछ कर रही है।

हैचरी पर काम करती थी युवती

मठियाबुजुर्ग के सिवान में गांव के ओम प्रकाश ने हैचरी खोला है। रांची के चोटिया, गुमसा टोला निवासी बिरसा उराव काम करता है। उसके साथ उसकी पत्‍‌नी सुफली भी रहती थी। शनिवार की रात सुफली की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। रविवार की सुबह उसकी डेड बॉडी फार्म में पड़ी थी। गांव के लोगों ने मौत की वजह पूछी तो पति आनाकानी करने लगा। इसलिए लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

एक साल पहले हुई थी शादी

करीब 22 साल की उरसा की शादी एक साल पहले हुई थी.इसलिए लोगों को घटना पर शक हुआ। महिला के गले पर कसे जाने का निशान था। पुलिस ने प्रशासनिक अफसरों को सूचना दी। चौरीचौरा की नायब तहसीलदार अमिता यादव को जानकारी दी गई। मजिस्ट्रेट के पहुंचने पर डेड बॉडी का पंचनामा भरा गया। एक साल पूर्व शादी होने से हर तरह की कानूनी औपचारिकता पूरी की गई।

महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर महिला का पति तरह-तरह की बातें कर रहा है।

शेष बहादुर, चौकी प्रभारी, जगदीशपुर