गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी के पिकनिक और टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों की भारी भरकम भीड़ उमड़ी रही। रेल म्यूजियम और नौका विहार में बच्चे और बुजुर्गो की इस कदर भीड़ उमड़ी कि तिल रखने तक की जगह नहीं मिली। पुलिस को भी भीड़ कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस भीड़ के बीच भी बच्चे और यंगस्टर्स के साथ-साथ महिलाओं में मोटर बोट का आनंद लेते हुए भी नजर आए। फस्र्ट टाइम लोगों ने लेक क्वीन क्रूज पर न्यू ईयर का जश्न मनाया और सेल्फी ली। इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसका लाइव नजारा भी देखने को मिला।

हुई बोटिंग

यही नहीं लोग गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद भीम सरोवर में बोटिंग करते हुए दिखाई दिए। एक दूसरे ने सेल्फी लेते हुए गोरखनाथ मंदिर के साथ रील बनाते हुए और न्यू ईयर के म्यूजिक के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए दिखाई दिए। रामगढ़ताल में सोमवार को पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ रही, गोरखपुर ही नहीं बल्कि आसपास जिले के भी लोग नौका विहार पहुंचे। वॉटर स्पोट्र्स के शौकीनों को जेट स्की, स्पीड बोट और बनाना राइड लुभाती रही। फैमिली मेंबर्स के साथ जल पर्यटन का आनंद लेने वालों को लग्जरी स्पेशल बोट और डबल डेकर बोट काफी पसंद आई। इसके साथ ही क्रूज के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।

मैंने न्यू ईयर पर दोस्तों के साथ मिलकर बहुत एंज्वॉय किया। काफी दिनों बाद घूमने का एक मौका था, तो नौका विहार गए। वहां बोटिंग करके बहुत अच्छा लगा। लेक क्वीन का नजारा मस्त था।

- आस्था सिंह, स्टूडेंट

मैं तो फैमिली के साथ गोरखनाथ मंदिर घूमने गई थी। वहां लोगों की भीड़ तो बहुत थी पर अच्छा लगा। झूले पर मजा आया। फिर शाम को फ्रेंड के साथ भी एंज्वॉय किया। पूरा दिन मस्ती भरा था।

- अंजलि मिश्रा, स्टूडेंट

नए साल के पहले दिन मैं दोस्तों के साथ गीता वाटिका राधा कृष्ण मंदिर दर्शन करने गई। उसके बाद लंच के लिए बाहर गए। ज्यादा दिन बाद दोस्तों के साथ मस्ती की, बहुत अच्छा लगा।

- शालिनी नायक, स्टूडेंट