गोरखपुर (ब्यूरो)।हजारों की संख्या में लोग गोरखनाथ मंदिर, नौका विहार, चिडिय़ाघर, रेल म्यूजियम और वी-पार्क में पहुंचे। न्यू ईयर को एंजॉय करने के लिए देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर से भी बड़ी संख्या में गाडिय़ां गोरखपुर पहुंचती नजर आईं।

बाबा गोरखनाथ के किए दर्शन

Gorakhnath Temple

नए साल की शुरुआत गोरखपुराइट्स ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन से की। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हजारों की संख्या में लोग गोरखपुर और आसपास के जिलों से पहुंचे। मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।

चिडिय़ाघर में टूटे सभी रिकॉर्ड

Gorakhpur Zoo

न्यू ईयर के अवसर पर शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणि उद्यान में 22,000 से भी ज्यादा लोग पहुंचे। जू के पशु चिकित्साधिकारी डॉ। योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि चिडिय़ाघर की शुरुआत से लेकर अभी तक एक दिन में पहुंचे टूरिस्ट्स की सबसे बड़ी संख्या है। जू में घूमने के लिए सुबह से लेकर शाम तक टिकट काउंटर पर भीड़ लगी रही। लोगों को टिकट लेने के लिए काफी देरी तक लाइन में इंतजार करना पड़ा।

नौकायन पर खूब हुई बोटिंग

Boating on Nauka Vihar

नौका विहार पर सुबह से ही टूरिस्ट्स का जमावड़ा शुरु हो गया। सर्द हवाओं के बीच गोरखपुराइट्स में बोटिंग को खूब एंजॉय किया। इसके बाद शाम को लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। दोपहर में जेट्टी पर हजारों की तादाद में लोग मस्ती करते नजर आए।

रेल म्यूजियम में हुई फुल मस्ती

People enjoying in Toy Train

न्यू ईयर की छुट्टी पर गोरखपुराइट्स ने रेल म्यूजियम में फुल मस्ती की। दिनभर म्यूजियम के काउंटर पर पब्लिक की भीड़ लगी रही। म्यूजियम में लोगों जहां परिवार संग पहुंचे, वहीं स्कूली बच्चे भी म्यूजियम पहुंचे और वहां झूलों का आनंद लिया। बच्चों के साथ ही बड़े लोगों ने भी टॉय ट्रेन पर सवारी की।