गोरखपुर (ब्यूरो)।पूरे शहर एकबारगी रोशनी से नहा गया। शहर मॉल आदि दिलकश जगहों पर रात में भी गर्मजोश लोगों की महफिलें सजी रहीं। देर रात तक पार्टियों का दौर चलता रहा।
साल के अंतिम दिन शहर के युवाओं में नए वर्ष के आगमन का उत्साह नजर आया। रामगढ़ताल नौका विहार, अंबेडकर पार्क, रेल म्यूजियम, सिटी मॉल, एडी मॉल, ओरियन मॉल, वीनस मॉल सहित शहर की सभी दिलकश जगहों पर युवा की नहीं बच्चे, बुजुर्ग और परिवारों का जमघट लगा रहा। सूरज ढला तो ठंड ने अपना मिजाज दिखाना शुरू किया लेकिन सर्दी के साथ ही युवाओं की गर्मजोशी भी रात तक बढ़ती गई। गोलघर के रेस्त्रां और होटल भी नव वर्ष के आगमन की खुशियां मनाने के लिए नए ढंग से सजाए गए थे। शाम को शुरू हुई रौनक नए वर्ष के आगमन पर अपने चरम पर पहुंच गई और देर रात तक जारी रही। शहर में विभिन्न क्लब, सार्वजनिक स्थानों और निजी पार्टियों में नव वर्ष मनाने का दौर रात तक चलता रहा।
मस्ती में डूबा रहा गोरखपुर क्लब
शहर के होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में धूमधाम से नए साल का स्वागत हुआ। मस्ती में डूबे लोगों ने 12 बजते ही एक दूसरों को गले लगाकर हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामना दीं। गोरखपुर क्लब में नए साल के स्वागत की खास तैयारियां थी। बाहर से आए बैंड ने धुन बिखेरी तो क्लब के सदस्यों के पांव खुद-ब-खुद थिरकने लगे। डीजे फ्लोर, ड्रिंक्स और म्यूजिक का सुरूर देर रात तक छाया रहा। रात 12 बजे नए साल के आगमन का जश्न भी जोरदार रहा। क्लब के सचिव पीयूष बंका ने बताया कि नए साल पर देर रात तक खुशियों की खुमारी छाई रही। वहीं फारेस्ट क्लब में रशियन डांस के साथ नए साल का आगाज हुआ। बैंड की धुन पर लोग थिरकने के लिए मजबूर हो गए। उन्होंने 12 बजे के बाद सभी को नये साल की बधाई दी।