- मेडिकल कॉलेज और बक्शीपुर सब स्टेशन पर लगे नए ट्रांसफॉर्मर
GORAKHPUR: ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर के कारण एक्स्ट्रा कटौती झेल रहे मेडिकल कॉलेज और बक्शीपुर सब स्टेशन से जुड़े कंज्यूमर्स को अब राहत मिल जाएगी। बिजली विभाग ने रविवार को इन दोनों सब स्टेशन पर 10-10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है। सोमवार की दोपहर तक इन दोनों ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इन सब स्टेशन से जुड़े कंज्यूमर्स को डेली एक से डेढ़ घंटे तक एक्स्ट्रा बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा था।
कम क्षमता के थे ट्रांसफॉर्मर
लगभग एक माह पहले बक्शीपुर सब स्टेशन पर लगा 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर आकाशीय बिजली गिरने से जल गया था, जो सही नहीं हो पाया, तीन दिन बाद यहां पर आठ एमवीए का वैकल्पिक ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली सप्लाई चालू की गई, लेकिन क्षमता कम होने के कारण अधिक कटौती करनी पड़ती थी। इस ट्रांसफॉर्मर के चालू हो जाने से बक्शीपुर, हट्टी माई मंदिर, मियां बाजार, नखास, जाफरा बाजार, बेनीगंज, अलीनगर एरिया को राहत मिलेगी, वहीं मेडिकल कॉलेज में अभी तक केवल 15 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर था, यह ट्रांसफार्मर ओवरलोड झेल रहा था।