- पादरी बाजार सब स्टेशन बन कर तैयार, शाहपुर और पादरी बाजार के लोगों को मिलेगी राहत

- टेस्टिंग का भी काम पूरा, इस माह बन कर हो जाएगा तैयार

GORAKHPUR: सिटी के शाहपुर सब स्टेशन से जुड़े ख्0 हजार बिजली उपभोक्ताओं राहत मिलने वाली है। पादरी बाजार सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। जिससे शाहपुर सब स्टेशन को ओवर लोड से मुक्ति मिलेगी । शाहपुर सब स्टेशन से जुड़े ख्0 हजार कंज्यूमर्स को अब डेली क् से ख् घंटे एक्स्ट्रा बिजली मिलेगी। क्योंकि शाहपुर सब स्टेशन से जुड़े सात से आठ हजार कंज्यूमर्स को पादरी बाजार में बने नए सब स्टेशन से बिजली सप्लाई होगी। यह सब स्टेशन बन कर तैयार हो गया है। बिजली विभाग की माने तो जून के प्रथम सप्ताह में यह सब स्टेशन चालू हो जाएगा। क्योंकि सब स्टेशन के टेस्टिंग का काम पूरा हो गया है।

लोड अधिक होने के कारण होते हैं ज्यादा फाल्ट

शाहपुर सब स्टेशन से शाहपुर, शक्तिनगर, पादरी बाजार, बिछिया और जेल बाईपास एरिया के ख्0 हजार से अधिक घरों में बिजली सप्लाई होती है। इतनी बड़ा एरिया होने के कारण पिछले तीन साल से शाहपुर सब स्टेशन पर लगातार लोड बढ़ रहा था। स्थिति यह थी कि गर्मी के मौसम में डेली इन एरिया में शिफ्ट के हिसाब से बिजली सप्लाई करनी पड़ती थी। शिफ्ट वाइज बिजली सप्लाई होने के बाद भी सब स्टेशन पर लोड इतना अधिक बढ़ जाता था कि अक्सर फॉल्ट हो जाता था। कई बार तो मेन लाइन ही फॉल्ट हो जाती थी, जिसके कारण कई बार हंगामे में होने लगते थे।

शाहपुर में अब बवाल होने की संभावना

सिटी में क्7 सब स्टेशन है। इनमें सबसे अधिक कटौती की मार शाहपुर और रुस्तमपुर सब स्टेशन से जुड़े कंज्यूमर्सको उठाना पड़ता है क्योंकि इन सब स्टेशनों पर सबसे ज्यादा लोड हैं। जिसके कारण अक्सर इन सब स्टेशन पर से जुड़े एरिया में एक्स्ट्रा शिफ्ट वाइज कटौती की मार झेलनी पड़ती थी, लेकिन पादरी बाजार सब स्टेशन बन जाने से शाहपुर सब स्टेशन पर लोड कम होगा और लोकल कटौती कम हो जाएगी।