- नए एसएसपी अनंतदेव ने संभाला कार्यभार

- कहा, बढ़ेगा पुलिस का भरोसा, बनेंगे संभ्रात मित्र

GORAKHPUR: जिले के नए एसएसपी अनंतदेव ने रविवार को कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों संग मीटिंग करके जानकारी ली। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के माध्यम से समस्याओं को निपटाने की कोशिश करेंगे। गांव, कस्बे और शहर में सभ्रांत मित्र बनाए जाएंगे पुलिस को हर मसले में मदद कर सके। इसके लिए जिले में 'एस सेवेन' की स्कीम लागू की जाएगी।

तय होगी सबकी जिम्मेदारी

1987 बैच के पीपीएस, 2006 बैच के आईपीएस अफसर अनंत देव इसके पहले आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़ और बुलंदशहर में तैनात रहे। लंबे समय तक एसटीएफ में अच्छे कामों से सराहना पा चुके अनंतदेव ने कहा कि सबकी जिम्मेदारी तय होगी। वारदात होने पर बीट सिपाही से लेकर दरोगा तक जिम्मेदार होंगे। ऐसा नहीं होगा कि किसी मामले में सिर्फ एसओ की जवाबदेही तय हो।

एफआईआर के बाद सही विवेचना

एसएसपी ने कहा कि हर पीडि़त को मदद मिलनी चाहिए। इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। एफआईआर रजिस्टर न करने की शिकायत मिलती है। हर मामले की एफआईआर दर्ज करके सही ढंग से विवेचना की जाएगी। कोशिश होगी कि कोई निर्दोष व्यक्ति जेल न जाए। हर पीडि़त को न्याय दिलाने का प्रयास होगा।

जीते प्रधान, हारे प्रत्याशी होंगे नामित

उन्होंने बताया कि गांवों में एस सेवेन स्कीम तहत कम्यूनिटी पुलिसिंग होगी। एस सेवेन स्कीम में सात लोगों को मेंबर बनाया जाएगा। गांव के संभ्रांत लोगों की टीम होगी जो हर समस्या में बढ़कर भागीदारी निभाएगी। प्रधान के पास मौजूद रजिस्टर में समस्या दर्ज करके उसका समाधान कराया जाएगा। एस सेवेन स्कीम में गांव के जीते हुए प्रधान और हारे प्रधान प्रत्याशियों को मेंबर बनाकर उनको परिचय पत्र मुहैया कराया जाएगा। यह प्रक्रिया नगर पंचायतों और नगर निगम के विभिन्न वार्डो में की जाएगी।

वर्जन

जिले को समझने के लिए हम सभी अफसरों से बात करेंगे कि यहां पर किस तरह की जरूरतें हैं। क्राइम कंट्रोल से लेकर अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैसे काम करना है, इसका प्लान तैयार किया जाएगा। हर पुलिस कर्मचारी की जिम्मेदारी तय होगी।

-अनंतदेव, एसएसपी