- जो काम नहीं कर सकते, लाइन में कराएं आमद

- हर हाल में जिले में क्राइम रोकना मेरी पहली प्राथमिकता

GORAKHPUR: जिले के नये कप्तान दिलीप कुमार ने थर्सडे इवनिंग कार्यभार ग्रहण किया। गोरखपुर पहुंचकर एसपी, सीओ से मीटिंग की। जिले में प्राथमिकता से अपराध को काबू करने का निर्देश दिया। कहा कि यह संदेश जरूर दें कि यदि किसी बदमाश को जिले में रहना है तो क्राइम छोड़ दे। पुलिस के इकबाल को चुनौती देने का अंजाम भुगतना पड़ेगा। एसएसपी कहा कि हर हाल में पुलिस की उपस्थिति दर्जानी होगी। पब्लिक का भरोसा जीतने के लिए काम करना होगा।

जो काम नहीं कर सकते वे लाइन में आ जाएं

एसएसपी ने कहाकि पुलिस की टास्िकग की जाएगी। दिन भर में किसने क्या काम किया गया है। इसका हिसाब सभी को देना होगा। थानों और चौकियों पर बैठना पड़ेगा। पब्लिक के बीच पुलिस की मौजूदगी नजर आनी चाहिए। फोर्स को बाहर निकलकर पब्लिक के बीच रहना होगा। मैक्सिम गश्त बढ़ाकर चोर, लुटेरों, बदमाशों को खदेड़ने के लिए कमर कस लें। उन्होंने साफ कहा कि जिले में बतौर एसपी सिटी काम कर चुके हैं। इसलिए यहां की हर गतिविधि से वाकिफ है। ऐसे में बहाने नहीं चल सकेंगे।

शुरू होगा आपरेशन तत्काल, बर्दाश्त नहीं होगी बदतमीजी

जिले के रग रग से वाकिफ एसएसपी ने कहा कि आपरेशन तत्काल को चालू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कब, कहां, कितनी फोर्स पहुंच सकती है। इसके लिए आपरेशन तत्काल पहले चलाया जा चुका है। गैंग पर शिकंजा कसने के साथ ही गुंडई किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस के लोग भी किसी के साथ बदतमीजी करते मिले तो उन पर भी कार्रवाई तय है। थानों, चौकियों और हाइवे पर पैसा वसूलते कोई मिला तो उसके खिलाफ रपट दर्ज की जाएगी।

रंगदारी रोकने लिए करेंगे अलग प्लान

एसएसपी ने कहा कि कुछ मामलों में पुलिसवालों की मिली भगत होती है। जिले में कुछ पुलिस कर्मचारी प्रापर्टी के धंधे में लगे हैं। कुछ लोगों बदमाशों की मदद भी कर रहे हैं। इसको रोकने के लिए अलग से प्लान बनाकर काम करेंगे। बातचीत में एसएसपी ने कहा कि हर काम कायदे का होगा। गोरखपुर को क्राइम सेनिजात दिलाने का उद्देश्य लेकर आए हैं।

पब्लिक करे सहयोग, नहीं होने देंगे तकलीफ

एसएसपी ने पब्लिक से भी सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने में पब्लिक मदद करे। ला एंड मेटेंन रखने में पुलिस की मदद करे। ऐसे में किसी को तकलीफ नहीं होने देंगे। पब्लिक के लिए एसएसपी के दरवाजे ख्ब् घंटे खुले हैं। लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बेहिचक मिलें। पब्लिक के सहयोग से बहुत सी समस्याएं खत्म हो जाती है।

अपराध रोकने, बदमाशों पर अंकुश कसना पहली प्राथमिकता है। पब्लिक ला एंड आर्डर मेंटेन रखने में मदद करे। अपराधियों को जिला छोड़ना पड़ेगा।

दिलीप कुमार, एसएसपी