- जल्द शुरु होंगी कई योजनाएं, कई का होगा शुभारंभ

- पैसेंजर्स की सुविधा और सुरक्षा रेलवे की अहम प्राथमिका

GORAKHPUR: पैसेंजर्स सुविधाओं को लेकर पिछले एक साल में एनई रेलवे ने काफी काम किए हैं, तो वहीं अभी काफी कुछ होना बाकी है। जो काम अभी अधूरे हैं या फिर जो शुरु नहीं हुए हैं, उसे भी छह महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। यह बातें सोमवार को एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने कही। वे जीएम ऑफिस स्थित जीएम सभागार में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में इस साल एनई रेलवे को ज्यादा फंड मिला। इससे विकास की प्रकिया काफी तेज हुई है, लेकिन अभी लोगों को इसका रिजल्ट मिलने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा।

सेफ्टी पर होगा खास ध्यान

रेलवे की अहम प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना। इसे ध्यान रखते हुए इस बार काफी अधिक संख्या में रेलवे की ओर से ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोच लगाए गए। वहीं तमाम रूट्स पर स्पेशल ट्रेंस चलाई गई हैं। जीएम रेलवे ने कहा कि इन सब के साथ रेल प्रशासन न्यू लाइन, सेफ्टी पर विशेष ध्यान दे रहा है। ट्रेंस में फीमेल सिक्योरिटी को लेकर उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही है। इसमें अब महिला कोच में महिला टीटीई ले लेकर महिला आरपीएफ जवानों को तैनात किया जाएगा। जिससे कि महिला पैसेंजर्स अकेले भी टे्रंस में सफर कर सकेंगी।

आरपीएफ की भी की सराहना

जीएम ने आरपीएफ की भी खूब सरहाना की। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में डग्स के 41 केस पकड़े गए है। इसके साथ ही आरपीएफ ने स्टेशन पर घूमने वाले 253 खोए हुए बच्चों को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपा है। इसके साथ ही आरपीएफ जवानों ने स्टेशन से लेकर ट्रेंस की भी सुरक्षा में विशेष योगदान दिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रेंस के सभी कोचों में मोबाइल चार्जिग की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी। इससे पैसेंजर्स को ट्रेंस में मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि चार्ज करने में सहूलियत होगी और वह लगातार अपने परिवार और शुभचिंतकों के संपर्क में रहेंगे।

ई-कैटरिंग करेगी पेंट्री को रिप्लेस

जीएम रेलवे के मुताबिक जल्द ही ट्रेंस में ई-कैटरिंग की सुविधा भी सुनिश्चित कर दी जाएगी। इससे सिर्फ एक एसएमएस के जरिए पैसेंजर्स को ट्रेंस में अच्छी क्वालिटी का पैक्ड खाना उसकी बर्थ पर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला पुल की ओर जल्द ही सेकेंड एंट्री गेट बनाया जाएगा, ताकि उस तरफ से आने वाले पैसेंजर्स को आसानी हो सके। इसके लिए वहां यूटीएस काउंटर्स सहित पीआरएस और वेटिंग रूम आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

एस्केलेटर की हुई शुरुआत

प्रेस वार्ता के दौरान जीएम राजीव मिश्र ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लगे एक जोड़ी एस्केलेटर को सोमवार की सुबह 11 बजे शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी इसका इनॉग्रेशन नहीं किया गया है। फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर शुरु किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसका शुभारंभ कर इसे परमनेंट चालू कर दिया जाएगा।