- जल्द ही सुधारेगी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था
- पूछताछ काउंटर बताएगा विभाग का रास्ता
GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था जल्द ही पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मरीजों को कैसे बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराई जाए। इसे लेकर प्राचार्य कक्ष में घंटों चली डॉक्टर्स की मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जिस पर प्राचार्य ने सहमती जताई और तत्काल व्यवस्था लागू करने को कहा। मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए इमरजेंसी के पास पूछताछ काउंटर बनाए जाएंगे। यहां एक रिसेप्शनिस्ट को बैठाया जाएगा, जो मरीज के साथ आए तीमारदारों को विभाग और वार्ड का रास्ता बताएगा।
मरीजों को मिलेगी राहत
पूर्वाचल का एकलौता बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नेपाल के साथ ही आस-पास के जिलों से हजारों पेशेंट्स इलाज के लिए आते हैं। अब तक उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर डॉक्टर्स और विभाग की तलाश करनी पड़ती थी। दौड़भाग से बचने के लिए उन्हें मजबूरन प्राइवेट हॉस्टिल की शरण में जाना पड़ता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इमरजेंसी व्यवस्था चुस्त-दुस्त रखने और मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए तमाम चर्चाएं की गई। मरीजों के हेल्प के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन तत्काल रिसेप्शनिस्ट तैनात किए जाएंगे। जो इमरजेंसी, गाइनी, पीडियाट्रिक्स, इंसेफेलाइटिस वार्ड के साथ अन्य विभागों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही मरीजों को तत्काल वहां तक पहुंचाने की व्यवस्था भी करेंगे। इतना ही नहीं वह बाहर से आने जाने वालों पर नजर भी रखेंगे। जिसकी वजह से अस्पताल में होने वाले विवादों पर अंकुश लगाया जा सके।
मरीजों की पेरशानी को देखते हुए यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही यह सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी।
डॉ। राजीव मिश्रा, प्राचार्य