- गोरखपुर जंक्शन पर फॉरेन टूरिस्ट के लिए फैसिलिटी बढ़ाने पर जोर

- स्पेशल काउंटर के थ्रू अब मिलेगा रिज‌र्व्ड और अनरिज‌र्व्ड टिकट

- फूड प्लाजा की अप्रैल से हो जाएगी शुरुआत, जीएम ने तय की टाइम लिमिट

GORAKHPUR : लंबे इंतजार के बाद गोरखपुराइट्स को अब गोरखपुर जंक्शन पर व‌र्ल्ड क्लास स्टेशन का नजारा देखने को मिलेगा। इसके लिए रेलवे ने अपना पहला कदम बढ़ाया है। गोरखपुर जंक्शन पर अब टूरिस्ट अलग कतार में नजर आएंगे, उनके लिए रेलवे स्टेशन पर ही स्पेशल टिकटिंग काउंटर और हेल्प डेस्क स्टार्ट की गई है। इससे फॉरेन टूरिस्ट को न सिर्फ स्टेशन पर ही रिजर्वेशन की फैसिलिटी मिल जाएगी, बल्कि अनरिज‌र्व्ड टिकट के लिए भी उन्हें भीड़ में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। इसके साथ ही ट्रेन रिलेटेड क्वेरीज और बाकी प्रॉब्लम भी इस काउंटर से सॉल्व की जाएंगी। इसके साथ ही फूड प्लाजा भी अप्रैल में स्टार्ट हो जाएगा, जिसके बाद पैसेंजर्स को बेहतर खाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

फ‌र्स्ट क्लास गेट पर खोला गया काउंटर

गोरखपुर जंक्शन के फ‌र्स्ट क्लास गेट पर फॉरेन टूरिस्ट के लिए बने इस काउंटर की शुरुआत ट्यूज्डे को हुई। फ‌र्स्ट क्लास गेट पर काउंटर खुलने के साथ ही वहां फॉरेन टूरिस्ट की लाइन लग गई। पहले ही घंटे में करीब 8 से ज्यादा टूरिस्ट ने रिज‌र्व्ड और अनरिज‌र्व्ड टिकट परचेज किया। पहले भूटान से आए टूरिस्ट ने बरौनी जंक्शन तक का स्लीपर टिकट लिया। वहीं दूसरी ओर फ्रांस से आए फॉरेन टूरिस्ट ने वाराणसी के लिए अन रिज‌र्व्ड टिकट लिया है।

नहीं लगाने पड़ेंगे पीआरएस के चक्कर

गोरखपुर जंक्शन पर अब तक फॉरेन टूरिस्ट के लिए सिर्फ चंद फैसिलिटी ही मौजूद थी। उन्हें अनरिज‌र्व्ड टिकट तो मिल जाता था, लेकिन रिज‌र्व्ड टिकट के लिए उन्हें धर्मशाला स्थित पीआरएस की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब काउंटर खुलने के बाद टूरिस्ट को सभी टिकट यहीं से मिल जाएंगे, जिससे उन्हें पीआरएस तक नहीं जाना पड़ेगा। वहीं उन्हें अपनी प्रॉब्लम का सॉल्युशन भी उसी जगह पर मिल सकेगा।

अप्रैल से वर्किंग होगा फूड प्लाजा

गोरखपुर जंक्शन पर अप्रैल माह से फूड प्लाजा भी वर्किंग होगा। इसके बाद पैसेंजर्स को क्वालिटी फूड के लिए भी इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए जीएम राजीव मिश्र ने टाइम लिमिट भी तय कर दी है और तय डेट तक फूड प्लाजा तैयार कर देने की हिदायत भी दे दी गई है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी की ओर से चलाए जाने वाले इस फूड प्लाजा बेहतर फूड के साथ बेहतर साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल की भी व्यवस्था की जाएगी। इसमें पैसेंजर्स की नीड के मुताबिक ठंडा और गर्म खाना प्रोवाइड किया जाएगा।

कोच कंडक्टर्स बताएंगे कोच पोजीशन

रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर क् और ख् पर लगाए गए कोच इंडिकेटर अब प्रॉपर वर्क करने लगे हैं। वहीं प्लेटफॉर्म नंबर ख् पर भी नए कोच इंडिकेटर्स लगाए गए हैं, जो ट्रेन और कोच पोजीशन बता रहे हैं। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 पर मई तक, वहीं फ्-ब् पर जून तक कोच इंडिकेशन बोर्ड लगा दिए जाएंगे।

काफी अच्छी पहल है, इससे हम जैसे पैसेंजर्स को काफी फायदा मिलेगा। हमारा टाइम भी बचेगा और प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाएगी।

चदोर, भूटान

काफी आसानी हो रही है। मैं दूसरी बार यहां आया हूं। पहले मुझे टिकट के लिए दूर जाना पड़ा था, लेकिन इस बार मुझे यहीं पर टिकट मिल गया।

एटीटेनी, फ्रांस

फॉरेनर्स को बेहतर फैसिलिटी प्रोवाइड करने के लिए यह काउंटर खोला गया है, इसमें अनरिज‌र्व्ड और रिज‌र्व्ड टिकट के साथ ही उनकी क्वेरीज भी सॉल्व की जाएगी। वहीं फूड प्लाजा भी अप्रैल से वर्क करेगा।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर