- डाक विभाग के ब्रांच को नहीं मिले करेंसी नोट, पीएमजी ने आरबीआई को लिखा कड़ा पत्र
GORAKHPUR: डाक विभाग के किसी ब्रांच को करेंसी चेस्ट वाले बैंक ने रुपए नहीं दिए। इसके चलते रुपए चेंज कराने पहुंचे सैकड़ों लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। पीएमजी ने अव्यवस्था के लिए एसबीआई के जोनल हेड को जिम्मेदार ठहराते हुए आरबीआई व एसबीआई के जीएम को कड़ा पत्र लिखा है। पीएमजी ने जोन के 15 बैंक अधिकारियों के नाम लिखकर शिकायत की है कि उनके गैर जिम्मेदाराना रवैये ने डाक विभाग की छवि खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी सुबह से रुपए चेंज कराने डाक घरों पर पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी। प्रधान डाक घरों तक को रुपए नहीं दिए गए। डाकघरों पर जुटे लोग रुपए नहीं मिलने पर अव्यवस्था को कोसते हुए निकल गए। इस जानकारी केबाद पीएमजी संजय सिंह ने दोपहर में आरबीआई के कानपुर कार्यालय व एसबीआई के लखनऊ मुख्यालय को कड़ा पत्र लिखा है। पीएमजी ने बताया कि पीएम ने स्पष्ट कहा था कि लोग नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर पहुंचकर रुपए चेंज करा सकते हैं मगर बैंक ने गुरुवार को भी रुपये डिमांड के अनुसार नहीं दिए और शुक्रवार को तो बिल्कुल भी रुपए नहीं दिए। उन्होंने बताया कि उनके अधिकारी को एसबीआई ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहें तो वह नोट ले जा सकते हैं जो अब सड़ी गली हालत में है। पीएमजी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, मऊ, आजमगढ़ व बहराइच के 15 बैंक अधिकारियों का नाम लिख कर कहा है कि इनके रवैए डाक विभाग के अधिकारियों को परेशान करने वाले रहे। अव्यवस्था के लिए उन्होंने इन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहाराया है।
वर्जन
शुक्रवार को भी एसबीआई ने रुपए नहीं दिए, इसके चलते अव्यवस्था हो गई। लोग परेशान हुए। पूरे प्रकरण में आरबीआई व एसबीआई के जिम्मेदार लोगों को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है शनिवार से व्यवस्था सुधरेगी।
संजय सिंह, पीएमजी, गोरखपुर मंडल