- विद्या परिषद की बैठक में पाठ्यक्रमों को मिली मंजूरी

- नवजात सुरक्षा में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी किया जाएगा शुरू

GORAKHPUR: लंबे समय से संचालन की बाट जोह रहे यूजी नर्सिग और फार्मेसी को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। डीडीयू में अगले सत्र से 'बीएससी इन नर्सिग' और 'बीएससी इन फार्मेसी' कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके 'कंप्रिहेंसिव कोर्स इन इंटीग्रेटेड न्यू बॉर्न केयर एंड इंफैंट यंग चाइल्ड फीडिंग' विषय में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होगा। इन नये पाठ्यक्रमों को यूनिवर्सिटी की विद्या परिषद ने मंजूरी दे दी। अब ख्7 मार्च को होने वाली कार्य परिषद की मीटिंग में भी इसे मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।

विद्या परिषद ने दी मंजूरी

विद्या परिषद की बैठक में ट्यूज्डे को पैरा मेडिकल कोर्सेज का मुद्दा छाया रहा। अधिष्ठाता चिकित्सा संकाय डॉ। केपी कुशवाहा ने बताया कि तीन नये पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए पेश प्रस्ताव को विद्या परिषद की मंजूरी मिल गई है। इससे पहले इन कोर्सेज को परिनियमावली में शामिल किया जा चुका है, जबकि पाठ्य सामग्री आदि तैयार की जा रही थी। डॉ। कुशवाहा ने बताया कि बीएससी इन नर्सिग और बीएससी इन फार्मेसी कोर्स यूनिवर्सिटी के चिकित्सा संकाय को और समृद्ध करेगा साथ ही विज्ञान वर्ग के युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकेगा। इसके अलावा नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल में दक्ष करने के लिए 'कंप्रिहेंसिव कोर्स इन इंटीग्रेटेड न्यू बॉर्न केयर एंड इंफैंट यंग चाइल्ड फीडिंग' में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स भी बेहद उपयोगी साबित होगा। यह सर्टिफिकेट कोर्स बीआरडी मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के अंतर्गत संचालित होगा। वहीं बीएससी एमएलटी को चिकित्सा संकाय में में शामिल कर लिया गया है।