गोरखपुर (ब्यूरो)।इस करार के तहत टीसीआईएल एम्स परिसर के सभी भवनों में मोबाइल नेटवर्क सिस्टम को मजबूत करने वाले उपकरण लगाएगी। यह प्रक्रिया मार्च में पूरी हो जाएगी। इस समय टीसीआईएल के विशेषज्ञ एम्स परिसर का सर्वे कर रहे हैं। इस दौरान एम्स परिसर में बने अलग-अलग भवनों में नेटवर्क की क्षमता का आकलन कर रहे हैं।
करीब 13 एकड़ में है परिसर
कूड़ाघाट में एम्स का परिसर करीब 113 एकड़ में है। एम्स परिसर में 750 बेड के अस्पताल के साथ ही प्रशासनिक भवन, आयुष विंग, ओपीडी विंग, एकेडमिक ब्लॉक, सेमिनार कक्ष, ऑडिटोरियम, यूजी ब्वायज हॉस्टल, गल्र्स हॉस्टल, पीजी ब्वायज हॉस्टल के अलावा शिक्षकों, कर्मचारियों व निदेशक के आवास बने हैं। कैंपस में जगह-जगह लगेंगे राउटर एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर ने बताया कि टीसीआईएल के विशेषज्ञ कैंपस का सर्वे कर रहे हैं। वह जगह-जगह मशीनों की मदद से मिल रहे नेटवर्क की क्षमता का आकलन कर रहे हैं। इसके मुताबिक कैंपस में अलग-अलग जगहों पर राउटर लगाए जाएंगे। इस राउटर से अलग-अलग कंपनियों के नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा। जिससे मरीजों को सहूलियत मिल सके। यह काम अगले एक महीने में पूरा हो जाएगा।