-60वीं आल इंडिया रेलवे ब्वॉयज वॉलीबाल चैंपियनशिप

GORAKHPUR: रोमांचक मुकाबले में मेजबान एनई रेलवे ईस्टर्न रेलवे को हरा कर नेक्स्ट राउंड के लिए अपनी जगह मजबूत कर ली। पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में आखिरी के लगातार दो सेट में बढ़त बना कर एनई रेलवे ने जीत दर्ज की। एनई रेलवे स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन (नरसा) की ओर से सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में म्0वीं आल इंडिया रेलवे ब्वॉयज वॉलीबाल चैंपियनशिप खेली जा रही है। कॉम्प्टीशन में रेलवे की ख्0 टीमों ने हिस्सा लिया है। ख्0 से ख्7 नवंबर के बीच चलने वाले इस कॉम्प्टीशन के मैच तीन कोर्ट में खेले जा रहे है।

मेजबान ने दूसरी जीत के साथ बढ़ाया कदम

सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे आल इंडिया रेलवे ब्वॉयज वॉलीबाल चैंपियनशिप के दूसरे दिन पहला मुकाबला मेजबान एनई रेलवे और ईस्टर्न रेलवे के बीच खेला गया। एनई रेलवे ने पहला सेट ख्भ्-ख्क् से जीत कर बढ़त बना ली। मगर सेकेंड सेट ईस्टर्न रेलवे ने ख्भ्-ख्0 से जीत कर बराबरी कर ली। थर्ड सेट ख्भ्-ख्भ् से बराबर रहा। इससे मैच का रोमांच और बढ़ गया। मगर फोर्थ सेट ख्भ्-क्8 और फिफ्थ सेट क्भ्-क्क् से जीत कर एनई रेलवे ने मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला पूर्व तटीय रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच खेला गया। जिसमें पूर्व तटीय रेलवे ने ख्भ्-क्7, ख्म्-ख्ब् और ख्भ्-ख्फ् से जीत लिया। तीसरे मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा। पहला ख्भ्-क्म् और दूसरा ख्भ्-क्0 से जीत कर उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे ने बढ़त बना ली। मगर तीसरा सेट ख्भ्-ख्क् से जीत कर दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रोमांच ला दिया। हालांकि चौथा सेट ख्भ्-ख्फ् से जीत कर उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे ने मैच जीत लिया। चौथा मुकाबला दक्षिण पूर्व रेलवे ने आरसीएफ को ख्भ्-क्8, ख्भ्-क्ब् और ख्भ्-क्म् से हरा दिया। वहीं डीएलडब्ल्यू ने दक्षिण मध्य रेलवे को ख्भ्-ख्क्, ख्भ्-क्ब् और ख्भ्-ख्0 से हरा दिया। सैटर्डे को पश्चिम मध्य रेलवे और मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड, पश्चिम रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे, उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे और आरसीएफ, डीएलडब्ल्यू और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, आईसीएफ और दक्षिण मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के बीच मुकाबला खेला जाएगा।