- एनई रेलवे की विजिलेंस ने दो लोगों को दबोचा

- फर्जी ईएफटी छापकर लगाते थे रेलवे को चूना

GORAKHPUR: नकली ईएफटी छापकर पैसेंजर्स से मोटी रकम वसूलने और रेल राजस्व को चोट पहुंचाने के धंधे का खुलासा करते हुए रेलवे विजिलेंस ने दो लोगों को दबोचा है। एनई रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी पीएन राय के निर्देश पर हुई छापेमारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द इस धंधे में शामिल कुछ और लोग भी गिरफ्त में आएंगे। नकली ईएफटी छापने और ट्रेन में इसका इस्तेमाल करने को लेकर कुछ रेलकर्मियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा रहा है।

लखनऊ में हो रही थी छपाई

एनईआर के मुख्य सतर्कता अधिकारी पीएन राय व मुख्य सतर्कता निरीक्षकों को विगत कुछ समय से ऐसी सूचना मिल रही थी कि कुछ ट्रेनों में नकली ईएफटी से पैसेंजर्स का टिकट-जुर्माना व लगेज का चार्ज बनाया जा रहा है। इस सूचना पर रेलवे विजिलेंस जब जांच-पड़ताल में जुटी तो यह जानकारी हाथ लगी कि नकली ईएफटी की छपाई लखनऊ में हो रही है। जड़ तक सूचना जुटाने के बाद रेलवे विजिलेंस ने लखनऊ पुलिस के सहयोग से महानगर थानाक्षेत्र के करामत बिल्डिंग स्थित एक दुकान पर छापा मारा तो सारा राज सामने आ गया।

फर्जी ईएफटी छापने का लिया आर्डर

इस दुकान में एक सतर्कता निरीक्षक ग्राहक बनाकर ईएफटी छपवाने का आर्डर देने गए। दुकानदार ने एडवांस लिया और रिसीविंग भी थमायी। इसके बाद ग्राहक बने विजिलेंस इंस्पेक्टर ने अपने अफसरों व महानगर थाने पर सूचना दी। मौके पर मुख्य सतर्कता निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, राजीव लोचन मिश्र, शेखर श्रीवास्तव, इश्तेयाक अहमद व महानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। छपाई करने वाले दो लोग मौके पर दबोच लिए गए जबकि अन्य फरार हो गए।